OnePlus 11 Spot: नए साल में आएगा वनप्लस का 5G फोन, लॉन्चिंग से पहले लीक हुआ डिजाइन, जानें डिटेल्स
OnePlus 11 Spot: जिस स्मार्टफोन का लोग बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं उसकी डिजाइन लॉन्चिंग से पहले लीक हो गई है. कुछ दिन पहले डिज़ाइन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. वनप्लस के फोन लोगों को काफी पसंद आए हैं. खासकर इसके कैमरे से बहुत ही क्लियर फोटो आती है.
वनप्लस 11 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP Sony IMX890 का प्राइमरी सेंसर, 48MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 32MP का टेलीफोटो लेंस होगा. वहीं सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. कैमरा मॉड्यूल थोड़ा अलग रहा है, लेकिन बाकी डिजाइन पिछले मॉडल की तरह ही है. आइये जानते हैं लीक हुई डिजाइन कैसी है.
OnePlus 11 Spot की गई डिजाइन कैसी है?
टीजर में फोन के डिजाइन को दिखाया गया है. फोन का बैक पैनल साफ-साफ नजर आ रहा है. कैमरा मॉड्यूल थोड़ा अलग रहा है, लेकिन बाकी डिजाइन पिछले मॉडल की तरह ही है. पीछे की तरफ सर्कुलर कैमरा आईलैंड मिलता है, जिसमें ट्रिपल कैमरा यूनिट और एक LED फ्लैश है. आईलैंड में हैसलब्लैड लोगो है. राइट साइड में पावर बटन और अलर्ट स्लाइडर मिलता है. लेफ्ट साइड में वॉल्यूम रॉकर्स नजर आ रहे हैं.
स्टाइलिश फोन के क्या होंगे फीचर्स
फोन में 16GB तक रैम और 512 तक स्टोरेज मिल सकता है. इसमें QHD + रिजॉल्यूशन के साथ 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. इसके अलावा 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा. इसका वजन 205 ग्राम और 163.1 × 74.1 × 8.53mm पतला होगा. फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 द्वारा संचालित होगा. फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 13 पर चलेगा. OnePlus 11 में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: Fire-Boltt Celsius: आ गई बड़े डिस्प्ले वाली वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच! गोल्ड ब्लैक लुक में लग रही स्टाइलिश, जानें कीमत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट