OnePlus 12 5G: लॉन्च से पहले लीक हुई वनप्लस ने नए स्मार्टफोन के फीचर्स, जानें डिटेल्स
OnePlus 12 5G: वनप्लस के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही कंपनी अपना नया फोन लॉन्च करने वाली है.आपको बता दें वनप्लस 12 5G की स्पेसिफिकेशन लीक हो गई हैं. वनप्लस 12 5जी के कैमरा और प्रोसेसर में OnePlus 11 5G के मुकाबले अहम अपग्रेड मिल सकता है. टिपस्टर योगेश बराड़ ने आगामी फोन की डिटेल्स साझा की है. जानकारी के मुताबिक, वनप्लस 12 में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन है. दावा किया गया है कि वनप्लस 12 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 SoC प्रोसेसर मिल सकता है. संभावना है कि फोन चीन में शुरू होगा और आगामी महीनों में अन्य बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है.
कंपनी द्वारा वनप्लस 11 को साल 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद अब वनप्लस 12 5जी की लॉन्चिंग डिटेल्स कथित तौर पर सामने आई है. रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64MP का पेरिस्कोप सेंसर हो सकता है. ऑनलाइन लीक के जरिए आगामी फ्लैगशिप फोन की डिटेल्स सामने आई है.
OnePlus 12 5G के क्या हैं फ़ीचर्स
दावा है कि वनप्लस 12 लॉन्च इवेंट दिसंबर में आयोजित किया जाएगा. संभावना है कि फोन चीन में शुरू होगा और आगामी महीनों में अन्य बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है. रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा. फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 64MP का पेरिस्कोप सेंसर होगा. जानकारी के मुताबिक, वनप्लस 12 में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन है.
अगर बात करें वनप्लस 11 की तो ये ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस था जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50MP 1/1.56-इंच Sony IMX890 सेंसर, 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 1 और 32MP का टेलीफोटो कैमरा था जो 2x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है.
इसे भी पढ़ें: Lenovo Tab M9: 9 इंच की HD डिस्प्ले के साथ लेनोवो ने पेश किया नया टैबलेट, जानें फ़ीचर्स