OnePlus 12: साल के अंत तक लॉन्च होगा वनप्लस का नया फोन, 2K रेजोल्यूशन से होगा लैस, जानें फ़ीचर्स

 
OnePlus 12: साल के अंत तक लॉन्च होगा वनप्लस का नया फोन, 2K रेजोल्यूशन से होगा लैस, जानें फ़ीचर्स

OnePlus 12: चर्चित स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus बहुत जल्द अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 12 लेकर मार्केट में आ रही है। इस फोन के फीचर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग इस साल के अंत तक हो सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग के बारे में कोई कंफर्म जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। लेकिन अगर लीक रिपोर्ट की मानें तो OnePlus 12 के कुछ फीचर्स और लॉन्च टाइम लाइन का पता चला है। इस फोन में कैमरा, परफॉर्मेंस और चार्जिंग के मामले में कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं।

OnePlus 12 के कौन से फीचर हुए लीक

जब भी कोई नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला होता है तो कई टिप्स्टर इन फोंस पर बारीक नजर रखते हैं और स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक करने की होड़ में रहते हैं। ऐसे ही एक टिपस्टर ' एक्सपीरियंस मोर ' ने चाइनीस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर एक पोस्ट करके बताया है कि OnePlus 12 साल के अंत तक दिसंबर में लॉन्च हो सकता है। यह भी बताया कि यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इस लेटेस्ट प्रोसेसर से इक्विप्ड होने वाला यह पहला फोन हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now

OnePlus 12 में सेल्फी कैमरे के लिए center-aligned punch hole डिस्प्ले मिलने की संभावना है। वहीं स्क्रीन edges की ओर कर्व्ड होगी और 2K रेजॉल्यूशन का सपोर्ट मिलेगा। हालांकि, अभी डिस्प्ले साइज की सटीक जानकारी नहीं प्राप्त हुई है। अगर डिस्प्ले OnePlus 11 जैसा ही होगा तो OnePlus 12 में 6.7 inch की AMOLED डिस्प्ले आ सकती है। एक रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करेगा।

वनप्लस के नए फोन का कैसा होगा कैमरा

OnePlus स्मार्टफोन के रियर पैनल पर पर एक center aligned सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलने के आसार है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50 MP का Sony IMX 9 सीरीज का प्राइमरी कैमरा, 50 MP ultra wide कैमरा और 64 MP Omnivision OV64B पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है। Oneplus 12 में 5,000 mAh की बैटरी दी जाएगी जो 150W की टर्बो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

इसे भी पढ़ें: Asus Zenfone 10: मिडनाइट ब्लैक कलर में HDR10+ डिस्प्ले के साथ आ गया आसुस का नया स्मार्टफोन, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story