OnePlus Ace 3V: जल्द मार्केट में धूम मचाने आ रहा वनप्लस का नया स्मार्टफोन, मिलेंगी कई खूबियां
OnePlus Ace 3V: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफोन पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है. वहीं माना जा रहा है कि कंपनी इस साल के अंत तक इस स्मार्टफोन को बाजार में उतार सकती है. दरअसल वनप्लस जल्द ही OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. वहीं ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन होने वाला है.
OnePlus Ace 3V Specifications
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक OnePlus Ace 3V में एक क्रिस्प 1.5K रेजॉल्यूशन 6.8 इंच की अमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 90 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगी. वहीं इसमें आपको एक इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया जा सकता है. इसके अलाव ये आगामी स्मार्टफोन MediaTek Dimensity प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा.
OnePlus Ace 3V Camera
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने इस स्मार्टफोन में एक ट्रिपल कैमरा सेटअप प्रदान कराएगी. इसमें आपको एक 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और एक 12 मेगापिक्सल का टैलीफोटो कैमरा भी दिया जा सकता है.
वहीं सेल्फी के लिए इसमें एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा. बैटरी की बात करें तो इस फोन में आपको 5000एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई जा सकती है जो 44 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.
OnePlus Ace 3V Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को करीब 20 से 25 हजार रुपए तक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Honor Play 8T 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आया नया स्मार्टफोन, बेहतरीन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत