OnePlus Earbuds: नए साल में आएगा दमदार म्यूजिक वाला वनप्लस का धांसू ईयरबड्स, जानें खासियत
OnePlus Earbuds: कंपनी ये ईयरबड्स 7 फरवरी को लांच करेगी. इस प्रोडक्ट को लेकर अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है. जानकारी के मुताबिक इसमें दमदार साउंड के अलावा आकर्षक डिजाइन मिलेगा. ये स्मार्टवॉच एक न्यू कलर वेरिएंट में आएगा. टीजर में इयरबड्स का डिजाइन दिखाया है और बड्स को भी बाहर दिखाया है.
इसकी डिजाइन का खुलासा हो गया है, इसमें ग्लॉसी पार्ट्स के अलावा कई और खूबियां भी नजर आएंगी. यह सिर्फ 10 मिनट के चार्ज में 3 घंटे का बैकअप देगा. अगर आपको म्यूजिक सुनने का बहुत ज्यादा क्रेज है और म्यूजिक सुने रह नहीं पाते हैं तो आपके लिए जल्द वनप्लस बड्स प्रो 2 ईयरबड्स आने वाला है. आइये जानते हैं वनप्लस बड्स प्रो 2 के फीचर्स कैसे हैं.
OnePlus Earbuds में कैसे होंगे फीचर्स
इस इयरबड्स में LHDC 4.0 कोड्स का इस्तेमाल किया है. इस इयरबड्स में 6 घंटे का बैटरी लाइफ मिलता है. बैगर ANC के इसमें 9 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है. 10 मिनट के चार्जिंग में यह 3 घंटे का बैटरी बैकअप देगा. इस बार ग्लॉसी टेक्स्चर देखने को मिल सकता है.
ईयरबड्स के किनारों पर सिलिकॉन रबर का इस्तेमाल किया गया है. इसे बाहर की तरफ देखा जा सकता है. चार्जिंग केस एक पेबल शेप का इस्तेमाल किया है. इसके लिए कंपनी ने Dynaudio के साथ साझेदारी की है, जो बेहतर साउंड देने का काम करता है. Buds Pro 2 में एक माइक्रोफोन है, जो नॉइस कैंसिलेशन में सपोर्ट करता है.
इसे भी पढ़ें: Go noise Smartwatch: दमदार बैटरी के साथ आ गई ColorFit Pro स्मार्टवॉच, हेल्थ का रखेगी ख्याल, जानें फीचर्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट