OnePlus Foldable Phone: नया फोल्डेबल फोन बढ़ाएगा Samsung और Oppo की टेंशन, जानें डिटेल्स

 
OnePlus Foldable Phone: नया फोल्डेबल फोन बढ़ाएगा Samsung और Oppo की टेंशन, जानें डिटेल्स

OnePlus Foldable Phone: बहुत समय से वनप्लस के फैंस फोल्डेबल फोन का इंतजार कर रहे थे फाइनली अब समय आ गया है जब सैमसंग और ओपो के फोल्डेबल फोन को वनप्लस का ये फोन कांटे की टक्कर देगा. गौरतलब है कि गूगल का भी फोल्डेबल फोन Pixel Fold इसी महीने 10 तारीख को लॉन्च होने वाला है. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, गूगल ने आधिकारिक तौर पर अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन यानी Pixel Fold की जानकारी दे दी है. कंपनी ने सोशल मीडिया चैनल्स पर इसके लिए शॉर्ट वीडियो जारी किया गया है. वनप्लस ने अपने फोल्डेबल फोन को लेकर MWC 2023 में एलान किया था. कंपनी ने कहा था कि वह अपना पहला फोल्डेबल फोन 2023 की तीसरी तिमाही में लॉन्च करेगा.

वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन का मुकाबला Samsung, Oppo और Motorola जैसी कंपनियों के फोल्डेबल फोन से होगा. फोल्डेबल फोन अगस्त 2023 में लॉन्च हो सकता है. फोन में 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल सकती है जैसा कि Samsung Galaxy Z Fold 4 में है. कुछ दिन पहले OnePlus V Fold और OnePlus V Flip के ट्रेडमार्क सामने आए थे. कंपनी अपने एक नए फोन OnePlus Nord N30 पर भी काम कर रहा है जो कि OnePlus Nord N20 का अपग्रेडेड वर्जन होगा.

WhatsApp Group Join Now

OnePlus Foldable Phone की कौन सी डिटेल हुई लीक

वनप्लस Nord N30, OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का री-ब्रांडेड वर्जन होगा. ऐसे में नए फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ 8GB रैम और स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है. जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि फोन बिना गैप के पूरी तरह फोल्ड हो पा रहा है. साथ ही यहां इनर डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर लेआउट को भी देखा जा सकता है. इसमें काफी मोटे बेजल्स भी दिखाई दे रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन Tensor G2 प्रोसेसर के साथ आएगा. यही प्रोसेसर Pixel 7 और Pixel 7 Pro में भी देखने को मिलता है. साथ ही इसमें 7-6-इंच का इनर डिस्प्ले भी दिया जा सकता है. इसमें एंड्रॉयड 13 जैसा होमस्क्रीन दिखाई दे रहा है. हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि गूगल अपने पहले फोल्डेबल फोन पर किस तरह का सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन करता है.

इसे भी पढ़ें: Oneplus Nord Buds 2R: म्यूजिक एक्सपीरियंस को दोगुना करने जल्द आ रहा है वनप्लस का नया ईयरबड्स, जानें खूबी

Tags

Share this story