50MP कैमरे के साथ OnePlus Nord 2 5G की भारत में शुरू हुई सेल, जानें फ़ीचर्स और कीमत

 
50MP कैमरे के साथ OnePlus Nord 2 5G की भारत में शुरू हुई सेल, जानें फ़ीचर्स और कीमत

OnePlus Nord 2 5G को पिछले सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था और आज यानी 26 जुलाई को वनप्लस के इस नए फोन की पहली सेल है. गौरतलब है OnePlus Nord सीरीज का यह तीसरा स्मार्टफोन है जिसे OnePlus Nord और OnePlus Nord CE 5G के बाद लॉन्च किया गया है.

वनप्लस ने OnePlus Nord 2 5G को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में वनप्लस डॉट इन, एमेजॉन डॉट इन, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और अन्य प्रमुख स्टोर्स पर आज से बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया है. इस फोन को आप Amazon Prime Day Sale 2021 में बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. इसके 6GB+128 GB, 8GB+128GB और 12GB +256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 27,999 रुपये, 29,999 रुपये और 34,999 रुपये है. इस डिवाइस को 3 कलर, ब्लू हेज, ग्रे सिएरा और ग्रीन में पेश किया गया हैं.

https://twitter.com/OnePlus_IN/status/1419534765108076545?s=20

सेल ऑफर की बात करें, तो OnePlus.in के जरिए  वनप्लस नॉर्ड 2 5जी की खरीद पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउट और तीन और छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प HDFC Bank क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर मिलेगा. इसके अलावा, ग्राहको कों 1000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा. वहीं, Amazon भी HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ-साथ EMI ट्रांसजेक्शन प्रदान कर रहा है.

WhatsApp Group Join Now

OnePlus Nord 2 5G स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) वनप्लस नॉर्ड 2 5जी Android 11 पर आधारित OxygenOS पर चलता है. वनप्लस और ओप्पो के बीच हालिया विलय के कारण कस्टम स्किन विशेष रूप से Oppo के ColorOS 11.3 पर आधारित है. फोन में मौजूद 6.43 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। इसमें ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1200-AI चिपसेट मिलता है, जिसे 12GB तक LPDDR4x रैम के साथ जोड़ा गया है.

फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.88 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल Sony IMX766 प्राइमरी सेंसर है. सेटअप में f/2.25 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर शामिल है, जिसमें 119.7 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू (FoV) मिलता है और इसे इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (EIS) के साथ जोड़ा गया है. तीसरा सेंसर एफ/2.5 लेंस से लैस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है.

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 32-मेगापिक्सल Sony IMX615 कैमरा सेंसर मिलता है, जिसका अपर्चर f/2.45 है और यह EIS सपोर्ट करता है. OnePlus Nord 2 5G में 4,500mAh क्षमता की बैटरी मिलती है, जो Warp Charge 65W टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है.

ये भी पढ़ें: फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp पर यूज़र्स उठा सकेंगे Olympics का लुत्फ़, कंपनी ने की घोषणा

Tags

Share this story