OnePlus Nord 3 5G, CE 3 offer on Amazon: लपक लो! 9 हजार से कम में मिल रहे ये दो स्मार्टफोन्स

 
OnePlus Nord 3 5G, CE 3 offer on Amazon

OnePlus Nord 3 5G, CE 3 offer on Amazon: अगर आप भी अपने पुराने फोन से अब बोर हो गए हैं और एक चमचमाता नया फ़ोन लेने का मन बना चुके हैं तो Amazon आपके लिए लेकर आया है एक शानदार ऑफर! अमेज़न की ये डील मिस करने लायक बिलकुल नहीं है क्यूंकि इसमें आपको OnePlus Nord Series के दो बेहतरीन स्मार्टफोन्स - OnePlus Nord 3 5G aur OnePlus Nord CE 3 5G जबरदस्त ऑफर्स के साथ मिल रहे हैं. आपको बता दें की 16GB तक की राम वाले इन दोनों स्मार्टफोन्स पर OnePlus ब्रांड 29,900 रूपए तक का डिस्काउंट दे रही है. साथ ही बैंक ऑफर भी उपलब्ध है जिससे इसकी कीमत में २ हज़ार रूपए तक की और छूट मिल सकती है. और तो और एक्सचेंज ऑफर में आप अपने पुराने फ़ोन के बदले ये हैंडसेट्स 9 हज़ार से भी काम कीमत पर खरीद सकते हैं. आईये आपको OnePlus Nord 3 5G aur CE 3 5G पर इस कमाल की डील के बारे में विस्तार से बताते हैं.

OnePlus Nord 3 5G

OnePlus Nord 3 5G 16GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत (MRP) 43,872 रूपए है. अमेज़न की डील के अंतर्गत डिस्काउंट के बाद ये 37,999 रूपए में मिल रहा है. एक्सचेंज ऑफर लगने पर इस स्मार्टफोन पर 29,900 रूपए तक का डिस्काउंट और मिल सकता है. फुल एक्सचेंज पर ये फ़ोन 8,099 रूपए में भी मिल सकता है हालाँकि आपके पुराने फ़ोन की कंडीशन के आधार पर ही आपको उसका दाम मिलेगा. बैंक ऑफर के साथ आपको 2 हज़ार रूपए तक का फायदा भी हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

OnePlus Nord CE 3 5G

8GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फ़ोन की कीमत (MRP) 26,999 रूपए है. OnePlus Nord CE 3 5G पर 24,900 रूपए तक का एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है. फुल एक्सचेंज में यह फ़ोन लगभग 2 हज़ार रूपए में भी आपको मिल सकता है. बैंक डिस्काउंट में 1750 रूपए तक की छूट भी मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह लेख अमेज़न पर उपलब्ध एक्सचेंज ऑफर डिस्काउंट के आधार पर बनाया गया है. एक्सचेंज ऑफर आपके पुराने फ़ोन की कंडीशन पर निर्भर है इसलिए खरीदने से पहले सारे ऑफर्स लगने के बाद फाइनल प्राइस ज़रूर चेक कर लें.

यह भी पढ़ें: Best OnePus Smartphones - Nord 3 5G से लेकर OnePlus 11 5G तक, कौन सा फोन खरीदें?

Tags

Share this story