OnePlus Nord Buds 2R: 38 घंटों की बैटरी बैकअप के साथ आया नया वनप्लस बड्स, जानें कितनी है कीमत

 
OnePlus Nord Buds 2R: 38 घंटों की बैटरी बैकअप के साथ आया नया वनप्लस बड्स, जानें कितनी है कीमत

OnePlus Nord Buds 2R: OnePlus India ने हालही में अपना एक बहुप्रतिक्षित ईयरबड्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. ये ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन्स हैं जिनमें 12.4 एमएम के ड्राइवर्स प्रदान कराए गए हैं. इसके अलावा इस ड्राइवर्स पर टाइटेनियम की कोटिंग की गई है. इसके अलावा ये ईयरबड्स 8 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक प्रदान करते हैं. वहीं केस के साथ ये 30 घंटे का एक्स्ट्रा बैकअप भी देने में सक्षम हैं. कंपनी का दावा है कि इसमें AI तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद नॉइज कैंसिलेशन का फीचर भी मिलता है. OnePlus ने इन्हें IP55 रेटिंग दी है जिससे ये पसीने या पानी के छींटों से खराब नहीं होगा.

OnePlus Nord Buds 2R Features

आपको बता दें कि OnePlus Nord Buds 2R के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 12.4mm के डाइनेमिक ड्राइवर दिए हुए हैं. इसके अलावा ये Dolby Atmos को भी सपोर्ट करता है. इसमें Dirac Audio Tuner फीचर भी उपलब्ध कराया गया है. इतना ही नहीं इसमें कंपनी ने दो माइक्रोफोन दिए हुए हैं जो कि वॉयस कॉलिंग के दौरान बाहरी शोर से बचा जा सकता है. इनकी बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 36mAh की बैटरी दी है जो आसानी से 8 घंटे तक चलने में सक्षम हैं. वहीं चार्जिंग केस की बात करें तो यह 480mAh कैपिसिटी का है जो टोटल 38 घंटों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. इसके अलावा ये एयरबड्स USB Type-C पोर्ट से लैस है. कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.3 मौजूद है. इसमें Fast Pair फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से आप किसी भी डिवाइस से आप इसे कनेक्ट कर सकते हैं. हालांकि जिसके पासस वनप्लस का स्मार्टफोन नहीं है वह HeyMelody app की सहायता से इस ईयरबड्स कनेक्ट कर सकता है. एक ईयरबड का वजन 4.3 ग्राम है जबकि चार्जिंग केस 38.1 ग्राम का है. 

WhatsApp Group Join Now

OnePlus Nord Buds 2R Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus ने इस नए बड्स Nord Buds 2R की कीमत देश में 2,199 रुपए रखी है. इन्हें आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस का नया बड्स आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Realme Narzo 60 जबरदस्त स्टोरेज वाला नया स्मार्टफोन जल्द मारेगा एंट्री, जानें क्या होगा खास

Tags

Share this story