OnePlus Nord CE 3 Lite: कुछ ही घंटों बाद लॉन्च होगा 5000mAh बैटरी वाला स्टाइलिश फोन, जानें फीचर्स

 
OnePlus Nord CE 3 Lite: कुछ ही घंटों बाद लॉन्च होगा 5000mAh बैटरी वाला स्टाइलिश फोन, जानें फीचर्स

OnePlus Nord CE 3 Lite: जिस स्मार्टफोन का हर कोई इतंजार कर रहा है. आज उसकी लांच डेट आ गई है. 4 अप्रैल को वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट फोन लॉन्च किया जाएगा. कंपनी मंगलवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन नॉर्ड सीई 3 लाइट 5जी लॉन्च करेगी. इसी के साथ कंपनी ईयरबड्स भी लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. Nord CE 3 Lite 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया जाएगा. इस फास्ट चार्ज तकनीक से फोन को एक घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है. फोन में 8GB की वर्चुअल रैम दी जाएगी और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है.

वनप्लस का लॉन्च इवेंट शाम को 7 बजे से शुरू होगा. कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव स्ट्रीम से फोन का लॉन्च दिखाया जाएगा. इसके डिस्प्ले में आपको अमोलेड डिस्प्ले की जगह LCD पैनल मिल रहा है. वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी में क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

OnePlus Nord CE 3 Lite की क्या है कीमत

भारत में वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट की कीमत 21,000 रुपये के आसपास हो सकती है. वनप्लस अपने नए स्मार्टफोन का टीजर पहले ही ला चुका है. इसके पिछले फोन को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. स्मार्टफोन के साथ नॉर्ड बड्स 2 भी लॉन्च होगा. ये ईयरबड्स बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी, बेस और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे.

नए स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी नॉर्ड बड्स 2 भी लॉन्च करेगी. इसमें डुअल ड्राइवर सेटअप दिया जाएगा. Nord CE 3 Lite 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट दिया जाएगा. इस फास्ट चार्ज तकनीक से फोन को एक घंटे से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है. हैंडसेट के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: Google Pixel 7a: गूगल का नया फ्लैगशिप फोन इस दिन हो सकता है पेश, जानें क्या है लॉन्च डेट

Tags

Share this story