OnePlus Nord N30: स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ मार्केट में उतरा वनप्लस का धांसू फोन, जानिए कीमत
OnePlus Nord N30: मार्केट में धमाल मचाने वनप्लस शानदार स्मार्टफोन लेकर आया है. कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड N30 5G लॉन्च किया है. इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया हुआ है. कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड N20 5G का अपग्रेडेड वर्जन पेश किया है. कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क मिलेगा और साथ ही साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है. फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 50W SuperVOOC वायर दी गई है जो कुछ ही मिनटों में चार्ज कर देती है.
ये फोन फिलहाल अमेरिका में पेश किया गया है और अमेरिकी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. वनप्लस के कैमरे काफी अच्छे होते हैं इस फोन में बैक कैमरा 108 मेगापिक्सल और सेकेण्ड लेंस 2 मेगापिक्सल का है साथ ही तीसरा 2 मेगापिक्सल है. सेल्फी और वीडियो कालिंग के लिए 16 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है. फोन की प्रोसेसिंग तेज हो इसके लिए 8GB रैम दी गई है साथ ही आपको स्टोरेज भी अच्छी मिल जाएगी.
OnePlus Nord N30 की क्या है कीमत
वनप्लस नॉर्ड N30 5G को 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज वाले फोन की कीमत 299.99 डॉलर यानी करीब 24,800 रुपये है. स्मार्टफोन क्रोमेटिक ग्रे कलर में मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, GPS, वाई-फाई दी गई है. फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 GPU, 8 जीबी LPDDR4X रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. कैमरे क्वालिटी में वनप्लस स्मार्टफोन HD क्वालिटी की फोटो देता है.
डिस्प्ले वनप्लस की काफी अच्छी है इसमें 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. एक क्वालिटी डिस्प्ले की बात करें तो इसमें डिस्प्ले के साथ sRGB, डिस्प्ले P3 और डार्क मोड दिया हुआ है. अगर आप गेम खेलने के शौक़ीन हैं तो बढ़िया डिस्प्ले के लिए एड्रेनो 619 GPU मिलता है. एंड्राइड 13 पर ये फोन चलता है. वनप्लस स्मार्टफोन ग्रे कलर की खूबसूरत डिजाइन के साथ आता है.
इसे भी पढ़ें: Best Laptops: स्टाइलिश डिजाइन और किफायती कीमत में आ रहे बेस्ट 4 लैपटॉप, डिटेल्स जानकर आप हो जाएंगे हैरान