OnePlus Nord N30: 5,000mAh बैटरी के साथ वनप्लस पेश करेगा अपना नया 5G स्मार्टफोन, लीक हुई स्पेसिफिकेशन; जानें फीचर्स

 
OnePlus Nord N30: 5,000mAh बैटरी के साथ वनप्लस पेश करेगा अपना नया 5G स्मार्टफोन, लीक हुई स्पेसिफिकेशन; जानें फीचर्स

OnePlus Nord N30: वनप्लस की दीवानगी लोगों के दिलों में आज भी काबिज है. लेटेस्ट फीचर्स के साथ वनप्लस जल्द ही अपने फैंस के लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेकर आने वाली है. कंपनी इस बार वनप्लस नॉर्ड N30 5G स्मार्टफोन पेश करेगी. लॉन्च होने से पहले वनप्लस के इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन लीक हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक, नए वनप्लस फोन में 8GB रैम दी जाएगी और इसे गीकबेंच पर स्पॉट भी किया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो वनप्लस का नया स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट के साथ ये फोन आ सकता है. गीकबेंच लिस्टिंग में नए वनप्लस फोन का मॉडल नंबर CPH2513 दर्शाया गया है और यही मॉडल नंबर गूगल प्ले कंसोल की साइट पर भी देखा गया है.

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यही मॉडल नंबर के साथ एंड्राइड 13 पर बेस्ड होने की सम्भावना है. ये नया फोन वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट के रिब्रांडेड वर्जन के रूप में पेश किया जाएगा. इसमें दो सीपीयू कोर और 1.80GHz पर कैप्ड छह कोर के साथ आने की सम्भावना है. गीकबेंच पर रैम 7.23GB देखी गई है जिस हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए फोन में रैम 8GB तक हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

OnePlus Nord N30 के क्या होंगे स्पेसिफिकेशन

जानकारी के मुताबिक, फिलहाल ये एक प्रोटोटाइप मॉडल है अभी बाद में इसमें बदलाव किये जा सकते हैं. वनप्लस के नए फोन में स्नैपड्रैगन 695 SoC प्रोसेसर होने की सम्भावना है. अमेरिका में वनप्लस नॉर्ड सीई3 लाइट 5G के रिब्रांडेड वर्जन को पेश किये जाने की उम्मीद है. इसे भारत में अप्रैल महीने में मात्र 19,999 रूपए में लॉन्च किया गया था.

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट 5G में FHD 6.72 इंच डिस्प्ले LCD दी गई है. इसका डायनमिक रिफ्रेश रेट 120Hz है. वनप्लस कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में बेहतरीन ट्रिपल रियर कैमरा दिया है. बैक कैमरा 108 मेगापिक्सल का है वहीँ सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसकी दमदार बैटरी 5000mAh की दी गई है जिसमें 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है.

इसे भी पढ़ें: Thomson SmartTV: बजट रेंज में आ गए 32 इंच से लेकर 50 इंच तक के स्मार्टटीवी, जानिए खूबी

Tags

Share this story