OnePlus Nord Watch: लॉन्च से पहले लीक हुए स्मार्टवॉच के फीचर्स, देखें कैसा है लुक?
OnePlus Nord Watch: भारत में जल्द ही लॉन्च होगी वन प्लस नॉर्थ स्मार्टवॉच जिसकी आधिकारिक टीज हाल ही में आया. मगर स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग की डेट साफतौर पर नहीं बताई गई है. कंपनी ने स्मार्टवॉच को कमिंग सून टैग के साथ टीज किया था. Oneplus लॉन्च से पहले कंफर्म कर चुकी थी कि ये स्मार्टवॉच में 1.78 इंच AMOLED डिस्प्ले होगी. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा जबकि डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 500nits है. मगर ये सभी जानकारी OnePlus Nord Watch लॉन्च से पहले आई.
कैसे हैं OnePlus Nord Watch के फीचर्स?
वनप्लस नॉर्ड वॉच में डिस्प्ले और वॉच फेस बेहतरीन है. इसके अलावा जो लीक हुआ है वो OnePlus Nord Watch उसके बारे में टिप्सटर ने बताया है. ट्वीट करके टिप्सटर मुकुल शर्मा ने डिटेल्स में बताया है. उन्होंने इसके जरिए बताया है कि अपकमिंग वनप्लस नॉर्ड वॉच के सभी फीचर्स की ये लंबी लिस्ट है जिसे रिवील किया गया है.
लीक हुई जानकारी के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड वॉच में 1.78 का डिस्प्ले मिलेगा. इसका रिफ्रेश रेट 60Hz रहेगा. वॉच में 150 से ज्यादा फिटनेस मोड भी दिए गए हैं जिसमें हार्ट रेटिंग, रनिंग, वॉकिंग और साइकलिंग भी है. हेल्थ फीचर्स के बारे में कई अलग-अलग फीचर्स आपको देखने को मिल जाएंगे. फीचर्स के साथ टिप्सटर ने घड़ी की तस्वीर भी शेयर की है. वॉच में वर्गाकार डायल नजर रहा है.