OnePlus Open Review: कमाल का है वनप्लस का ये नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, जानें फुल डिटेल्स

OnePlus Open Review: वनप्लस इंडिया (OnePlus India) ने कुछ समय पहले अपना एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open को मार्केट में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने कई सारे धांसू फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन का डिजाइन भी काफी स्टाइलिश दिया गया है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी. वहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम है.
OnePlus Open First sale
आपको बता दें कि वनप्लस ने अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open की पहली सेल 27 अक्टूबर 2023 से शुरू कर दी है. वहीं इस स्मार्टफोन की खरीद पर कंपनी ग्राहकों को करीब 13000 रुपए के बेनिफिट्स भी प्रदान करा रही है.
अब इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में बात करें तो कंपनी का ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. वहीं इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 16GB LPDDR5X रैम के साथ 512GB UFS4.0 स्टोरेज भी प्रदान कराई है. बैटरी पर नजर डालें तो कंपनी ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 4808 mAh की पावरफुल बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 67W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. इसके अलावा कंपनी के अनुसार ये फोन महज 42 मिनट में फुल चार्ज होने में सक्षम है. साथ ही ये OnePlus Open 5G तकनीक को भी सपोर्ट करता है.
अब इस स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें थ्री पावरफुल सेंसर प्रदान कराए हैं. इसमें 48MP के सोनी LYT-T808 Pixel Stacked का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. इसके साथ ही लो लाइट शूटिंग के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन में 64MP का टेलीफोटो कैमरा भी प्रदान कराया है. वहीं ये 3x जूम और 6x जूम सेटिंग के साथ आता है. इतना ही नहीं इसमें Ultra Zoom AI सपोर्ट भी दिया गया है.
डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन में 6.31 इंच की डिस्प्ले उपलब्ध कराई है. वहीं जैसे ही आप इस फोन को खोलते हैं तो इसकी डिस्प्ले 7.82 इंच की हो जाती है. ये डिस्प्ले 120HZ के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं ये स्मार्टफोन Oxygen ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करती है. इतना ही नहीं कंपनी ने इस फोन में एक साथ दो टैब ओपन करने की सुविधा भी प्रदान कराई है.
Samsung Galaxy Z Fold 5 से होती है टक्कर
एक्सपर्ट्स के अनुसार वनप्लस का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग जेड फोल्ड 5 को सीधी टक्कर देता है जिसे कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. सैमसंग का ये फोन Android 13 पर बेस्ड One UI 5.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. वहीं वनप्लस का भी फोन इसी ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है. वहीं प्रोसेसर की बात करें तो ये फोन Snapdragon 8 Gen 2 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो वनप्लस के फोन में भी उपलब्ध है. इसके साथ ही इस फोन में 12जीबी का रैम दिया गया है लेकिन वनप्लस में कंपनी ने 16 जीबी रैम प्रदान कराई है.
कैमरा सेटअप को देखें तो सैमसंग जेड फोल्ड 5 में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं इसमें 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस फीचर भी मौजूद है. इसके साथ ही इस फोन में 10-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है. वहीं वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. हालांकि इसमें 64 मेगापिक्सल का टैलीफोटो लैंस भी दिया गया है.
स्टोरेज की बात करें तो सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में मार्केट में उतारा है. वहीं वनप्लस ने अपने फोन में 512 जीबी स्टोरेज प्रदान कराई है. बैटरी की बात करें तो सैमसंग ने अपने फोन में 4,400mAh की दमदार बैटरी दी है तो वहीं वनप्लस ने अपने फोन में 4808 एमएएच की दमदार बैटरी प्रदान कराई है.
कीमतों की बात करें तो सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत 1.74 लाख रुपए तय की है. वहीं दूसरी तरफ वनप्लस इंडिया ने अपने फोल्डेबल स्मार्टपोन की कीमत 1.39 लाख रुपए रखी है. हालांकि इन दोनों स्मार्टफोन्स को आप कंपनी के अपने-अपने आधिकारीक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. हालांकि वनप्लस का फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग के फोन से काफी बेहतर माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 3 5G पर मिल रहा 3 हजार रुपए का डिस्कॉउंट, यहां से उठाएं मौके का फायदा