Oneplus Pad Go: नए डिजाइन और लाजवाब फीचर्स के साथ धूम मचएगा नया वनप्सल टैबलेट, जानें डिटेल्स

 
Oneplus Pad Go

Oneplus Pad Go: वनप्लस इंडिया (OnePlus India) जल्द ही अपना एक नया टैबलेट (Oneplus Pad Go) लॉन्च करने वाला है. इस नए टैबलेट में कई सारी खूबियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी. जानकारी के अनुसार इस टैबलेट में एक कैमरा टॉप सेंटर में दिया जाएगा, वहीं सेंटर में कंपनी का लोगो देखने को मिलेगा. इसके अलावा इसमें डॉल्बी विजन डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस-ट्यून स्पीकर और हाई-एंड 5G चिपसेट भी उपलब्ध कराई जाएंगी. इतना ही नहीं इसमें 11.6 इंच का एलसीडी डिस्प्ले भी दिया जाएगा.

Oneplus Pad Go Specifications

आपको बता दें कि इस आगामी टैबलेट में 11.6 इंच की LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 144hz का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगा. वहीं ये टैबलेट MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करेगा. वहीं इसमें 8GB LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज भी प्रदान कराया जाएगा. बैटरी की बात करें तो इस आगामी टैबलेट में 9510 एमएएच की दमदार बैटरी देखने को मिल जाएगी. वहीं ये बैटरी 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी.

WhatsApp Group Join Now

Oneplus Pad Go Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वनप्लस ने फिलहाल इस आगामी टैबलेट की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे 37 हजार रुपए तक की कीमत में मार्केट में उतार सकती है. वहीं इस टैबलेट का डिजाइन भी काफी स्लीक और स्टाइलिश दिया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो वनप्लस का आने वाला ये नया टैबलेट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. वहीं इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकेंगे. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा जो टैबलेट को सेफ बनाने में सक्षम होगा.

 

यह भी पढ़ेंRedmi 12 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ खरीदने के लिए दीवाने हुए लोग, जानें कितनी है कीमत

 

Tags

Share this story