OnePlus Pad Go: कंपनी का नया टैबलेट जल्द देगा दस्तक, कम कीमत में मिलेंगे धुंआधार फीचर्स, जानें डिटेल्स
OnePlus Pad Go: चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी वनप्लस (OnePlus) अब जल्द ही अपना एक टैबलेट मार्केट में लॉन्च करने का प्लान बना चुकी है. इसके अलावा इस टैबलेट में आपको कई सारे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. इतना ही नहीं इसमें पॉवरफुल प्रोसेसर भी प्रदान कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार ये OnePlus Pad का टोन्ड डाउन वर्जन होने वाला है. इसके अलावा माना जा रहा है कि कंपनी इसे दो वैरिएंट्स में उतार सकती है. वहीं इसके भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है.
OnePlus Pad Go Specifications
आपको बता दें कि OnePlus के इस आगामी टैबलेट में 144Hz का रिफ्रेश रेट देने वाला एक 11.6-इंच एलसीडी डिस्प्ले उपलब्ध कराया जाएगा. वहीं ये टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. इसके अलावा माना जा रहा है कि कंपनी इसे 9510mAh की दमदार बैटरी के साथ लैस कर सकती है. ये बैटरी 65W SuperVOOC चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. वहीं इसका डिजाइन काफी स्लीक होने वाला है जिसकी मदद से इसका वजन भी काफी हल्का हो सकता है.
OnePlus Pad Go Camera
कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी इसमें 13-मेगापिक्सल के प्राइमकी कैमरे के साथ एक 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध करा सकती है. ये कैमरा फुल-एचडी रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा.
OnePlus Pad Go Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी के OnePlus Pad की कीमत करीब 37 हजार रुपए है. इसी हिसाब से कंपनी इस टैबलेट को थोड़ा किफायती रख सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी इसे करीब 30 हजार रुपए तक मार्केट में उतारने पर विचार करेगी. ऐसे में अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस का आने वाला ये नया टैबलेट आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: Smart LED TVs 10 हजार से भी सस्ते हैं ये स्मार्ट एलईडी टीवी, धांसू हैं फीचर्स, जानें डिटेल्स