अरे वाह! आ गई OnePlus Pad की लांच डेट, जानें कब से कर सकते हैं प्री-ऑर्डर

 
अरे वाह! आ गई OnePlus Pad की लांच डेट,  जानें कब से कर सकते हैं प्री-ऑर्डर

अगर आप वनप्लस पैड (OnePlus Pad) के लॉच होने का इंतजार पलखे बिछाकर कर रहे है तो फिर आपके लिए एक खुशखबरी है. वन प्लस का पहला और जबरदस्त लुक में दिखने वाला टैबलेट 28 अप्रैल से ग्राहकों को मिलने लगेगा. इसकी प्री-ऑर्डर की बुकिंग 28 अप्रैल से दोपहर 12 बजे से ही शुरू हो जाएगी. वनपल्स पैड में 8GB/128GB मॉडल के लिए और 2GB / 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए अलग-अलग कीमत होगी.

वहीं अगर वनप्ल पैड की कीमत की बात करें तो भारत में 8GB/128GB मॉडल का प्राइस 37,999 रुपए रखा गया है जबकि 12GB / 256GB स्टोरेज के लिए आपको 39,999 रुपए देने होंगे. अभी यह वनप्लस का पहला एंड्रॉइड टैबलेट सिंगल हेलो ग्रीन कलर ऑप्शन में उतारा जाएगा जो कि ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा.

प्री-ऑर्डर की बुकिंग के लिए आप 28 अप्रैल दोपहर 12:00 बजे से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट, डेबिट या ईएमआई ऑप्शन, वनप्लस एक्सचेंज बोनस, नो कॉस्ट ईएमआई और 2,000 रुपये से अधिक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.

क्य़ा होंगे टैब के फीचर्स?


वहीं अगर वनप्लस पैड के फीचर्स पर नजर डालें तो वनप्लस पैड में 67W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट 9,510mAh की बैटरी के साथ मिल रहा है. साथ ही इसमें ग्राहकों को 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया जा रहा है. इसके अलावा वनप्लस पैड में 2800 x 2000 पिक्सल रेजोल्यूशन और 7:5 आस्पेक्ट रेशियो वाला 11.61 इंच का एलसीडी पैनल मिल रहा है इस पर फिल्म या मैच बड़ी स्क्रीन के साथ आराम से देख सकते हैं.

कैमरे की बात करें तो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए ग्राहकों को फ्रंट में 8MP का कैमरा मिल रहा है. इसके अलावा पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का कैमरा दिया जा रहा है. वहीं टैबलेट एंड्रॉइड 13-आधारित ऑक्सीजनओएस 13.1 बॉक्स से बाहर बूट करता है.


ये भी पढ़ें: AC नहीं कर रहा कूलिंग तो बिना मैकेनिक के ऐसे करें खुद सैटिंग, जानिए एकदम फुल प्रोसेस

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story