Oneplus Pad: प्री-बुकिंग डेट समेत जानें बुक करने का तरीका, मिलेंगे गजब ऑफर्स और छूट

 
Oneplus Pad: प्री-बुकिंग डेट समेत जानें बुक करने का तरीका, मिलेंगे गजब ऑफर्स और छूट

Oneplus Pad: इंतजार की घड़ियां अब ख़त्म होने वाली हैं. फ़रवरी 2023 में लॉन्च हुए वनप्लस पैड के प्री बुकिंग डेट आ गई है. इसे खरीदने के लिए लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे. वनप्लस की क्वालिटी के लोग दीवाने हो चुके हैं. अगर आप इसे तुरंत बुक करेंगे तो आपको काफी सारे डिस्काउंट ऑफर्स भी मिल सकते हैं. कंपनी ने अपना पहला पैड फ़रवरी के महीने में पेश कर दिया था. ये टैबलेट प्री-आर्डर के लिए 28 अप्रैल से उपलब्ध होगा. डिवाइस के रियर पर 13MP और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. इसका रियर कैमरा 4K वीडियोज 30fps पर शूट किया जा सकता है. इसमें EIS स्टेबलाइजेशन सपोर्ट भी दिया गया है.

नए टैबलेट में 9510mAh की बैटरी के साथ 67W SUPERVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसे चार्ज करने में 60-मिनट का समय लगता है. कनेक्टिविटी के मामले में Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.3, BLE और USB Type-C पोर्ट मिलता है.

Oneplus Pad की क्या है कीमत

नए टैबलेट की कीमत भारत में 37,999 रुपये से शुरू होगी. यह कीमत इसके 8GB रैम/128GB स्टोरेज मॉडल की है. वहीं, इसका टॉप-एन्ड वेरिएंट 12GB/256GB 39,999 रूपए में उपलब्ध होगा. डिवाइस एक ही कलर वैरिएंट Halo Green में आता है. टैबलेट भारत में प्री-आर्डर के लिए 28 अप्रैल से उपलब्ध होगा. प्री-आर्डर 12PM बजे से शुरू होगा. कंपनी के पहले टैबलेट में मीडियाटेक ओक्टा कोर डायमेंसिटी 9000 प्रोसेसर दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, EMI और नेटबैंकिंग पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा. पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर खरीदारों को 5,000 रुपये तक के डिस्काउंट का भी लाभ मिलेगा. यह बिक्री के लिए 2 मई से उपलब्ध होगा. खरीदारों को प्री-आर्डर पर इसके साथ 1499 रुपये का फ्री फोलियो केस भी मिलेगा.

वनप्लस के नए टैबलेट के क्या हैं फीचर्स

टैबलेट में 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है. टैबलेट एंड्राइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम आउट-ऑफ-बॉक्स के साथ OxygenOS 13.1 UI पर काम करता है. इसमें 11.61 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ 44Hz का रिफ्रेश रेट, 500 निट्स ब्राइटनेस, 7:5 आस्पेक्ट रेश्यो, HDR 10+ और डॉल्बी विजन सपोर्ट मिलता है. टैबलेट 2.5D कर्व्ड मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है और इसकी मोटाई 6.54mm की है.

इसे भी पढ़ें: POCO F5: 12GB रैम के साथ पोको का नया फोन देगा Oppo को टक्कर, जानें लॉन्च डेट

Tags

Share this story