OnePlus Smartphone: Nord 3 और Nord CE 3 जल्द देंगे मार्केट में दस्तक, 12GB रैम और 5000mAh की बैटरी से होगा लैस

OnePlus Smartphone: OnePlus India जल्द ही भारतीय मार्केट में अपने दो स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी OnePlus Nord 3 और Nord CE 3 को जल्द ही बाजार में उतारा जा सकता है. कंपनी की Nord सीरीज देश के युवाओँ के बीच शुरूआत से ही काफी प्रचलित स्मार्टफोन बना हुआ है. अब OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन का भी काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक इस फोन को अगले महीने यानी जुलाई में बाजार में उतारा जाएगा. इस फोन में 5 हजार एमएएच की तगड़ी बैटरी दी जा सकती है. साथ ही ये 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
OnePlus Smartphone Features
आपको बता दें कि इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले और 1.5K के रिजॉल्यूशन के साथ बाजार में उतारा जाएगा. साथ ही ये 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले होगा. साथ ही इसको 16GB रैम के साथ मार्केट में पेश किया जा सकता है. इसी स्मार्टफो के साथ OnePlus Nord CE 3 भी लॉन्च किया जाएगा. इस फोन में 6.7 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा. साथ ही ये Snapdragon 782 SoC से लैस इस फोन में 12GB तक रैम दिया जाएगा.
OnePlus Smartphone Camera
इन स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो दोनों ही फोन 50MP मेन लेंस वाले ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इसके साथ इसमें 8 एमपी का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 एमपी का मेक्रो शूटर कैमरा प्रदान कराया जाएगा. ये नया स्मार्टफोन OxygenOS 13.1 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ दस्तक देगा. इसी के साथ इस OnePlus Nord 3 में अलर्ट स्लाइडर भी दिया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अपने आने वाले इन दोनों स्मार्टफोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इन फोन्स की कीमत 28 से 35 हजार रुपए तक की रेंज में मार्केट में उतारे जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: लेटेस्ट OS अपडेट से और बेहतर हुए OnePlus 11 के फीचर्स, भारत में हुआ रोलआउट; जानिए खूबी