OnePlus Smartphones Discount: बेहद सस्ते में मिल रहे ये वनप्लस स्मार्टफोन्स जानें डिटेल्स
OnePlus Smartphones Discount: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus India) देश में एक बेहतरीन स्मार्टफोन कंपनी बनकर उभरी है. वनप्लस स्मार्टफोन्स को देश में काफी पसंद किया जाता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं बेहतरीन ऑफर्स के बारे में जहां से आप वनप्लस स्मार्टफोन्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. दरअसल वनप्लस की ओर से डिस्काउंट, रेफरल और रेड केबल क्लब जैसे प्रोग्राम ऑफर किए जा रहे हैं. इस प्रोग्राम के तहत आप कंपनी के स्मार्टफोन्स को काफी सस्ती कीमत में खरीद सकते हैं.
OnePlus Nord 3 5G
आपको बता दें कि वनप्लस नोर्ड 3 5जी स्मार्टफोन की कीमत कंपनी ने 33,999 रुपए रखी है. डिस्कॉउंट के बाद आप इस स्मार्टफोन को मात्र 28,999 रुपए में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही इसमें कंपनी ने 6.74 इंच AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. साथ ही इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
OnePlus Nord CE3 5G
इसके बाद इस स्मार्टफोन की असल कीमत 26,999 रुपए है लेकिन इसे डिस्कॉउंट के बाद 22,999 रुपए में खरीदा जा सकता है. इस फोन में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले उपलब्ध कराई गई है जो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. वहीं फोन में 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है.
OnePlus 11R 5G
कंपनी के इस फोन की कीमत 37,999 रुपए है. इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट देने वाला 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले प्रदान कराया गया है. वहीं ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है. साथ ही इसमें 16GB तक रैम प्रदान कराई गई है.
OnePlus 11 5G
अब इस स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 49,999 रुपए रखी है. वहीं इसमें QHD+ डिस्प्ले दिया गया है जो 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट देता है. वहीं ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है. कंपनी ने इसमें एक 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 48MP का अल्ट्रावाइड और 32MP टेलीफोटो लेंस प्रदान कराया है. वहीं इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो 100W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने में सक्षम है.
यह भी पढ़ें: Best 5G Phones Under 20000: OnePlus Nord CE 3 Lite से Oppo A78 5G तक, ये हैं सस्ते और टिकाऊ स्मार्टफोन्स