OnePlus TV 55 Y1S Pro: अब सिनेमा का मजा उठाओ घर में! पूरे 20% डिस्काउंट में मिल रहा स्मार्टटीवी, जानें कीमत
OnePlus TV 55 Y1S Pro: भीषण सर्दी में सिनेमा हॉल जाकर मूवी देखना तो सभी के लिए आसान नहीं है. ऐसे में आप 55 इंच का वनप्लस स्मार्टटीवी घर लाकर सिनेमा का मजा उठा सकते हैं. इसकी बड़ी स्क्रीन और धांसू साउंड आपको सिनेमा का फील देंगे. ख़ास बात ये है कि इसे आप डिस्काउंट ऑफ़र के तहत सस्ते में खरीद सकते हैं.
अगर कमरा बड़ा है, तो बड़ी स्क्रीन वाला टीवी आपके इंटीरियर को खूबसूरत बनाएगा. इसके अलावा ऐसा देखा गया है कि बड़ी स्क्रीन के साथ यूजर्स को कई बेहतरीन स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं, जिससे टीवी देखना और भी बेहतर हो जाता है. इस तरह के स्मार्ट टीवी में पिक्चर और साउंड क्वालिटी अच्छी मिलती है. आइये जानते हैं इसकी कीमत क्या है.
OnePlus TV 55 Y1S Pro की क्या है कीमत
ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर आप इसे 39,999 रूपए में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 49,999 रूपए है लेकिन इसमें आपको 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें बेजेल-लेस डिजाइन मिलता है, जहां यूजर्स बाउंडलेस व्यूइंग एक्सपीरियंस के साथ अपने फेवरेट कॉन्टेंट का मजा ले सकते हैं. इसे आप ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं.
इस स्मार्टटीवी के क्या हैं फीचर्स
ये स्मार्टटीवी आपको Dolby Audio देता है, जिससे यूजर्स को सिनेमेटिक साउंड एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें अल्ट्रा HD डिस्प्ले के साथ-साथ HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट कम्पैटिबिलिटी है. इसमें Android TV 10.0 का सपोर्ट मिलता है. यह Google Assistant को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स अपने नए वनप्लस टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं.
इसका 4K UHD डिस्प्ले आपको एक अच्छा एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देता है, क्योंकि इसमें आपको वीडियो डिटेलिंग शानदार मिलता है, जिससे व्यूइंग एक्सपीरियंस और बेहतर हो जाता है. इसमें आपको ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenPlay 2.0 मिलता है, जिसमें आपको लोकल के साथ इंटरनेशल एंटरटेनमेंट की विविध रेंज मिलती है.
इसे भी पढ़ें: Year Ender 2022: बीते साल इन 5 स्मार्टफोन की रही सबसे ज्यादा डिमांड, जानें क्या है इनकी खासियत
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट