OnePlus TV Y1S: डॉल्बी ऑडियो के साथ आ गई Y1 स्मार्ट टीवी, HDR10+ HLG का मिलेगा सपोर्ट; जानें कीमत

 
OnePlus TV Y1S: डॉल्बी ऑडियो के साथ आ गई Y1 स्मार्ट टीवी, HDR10+ HLG का मिलेगा सपोर्ट; जानें कीमत

OnePlus TV Y1S: अगर आप अपने घर के लिए एक शानदार स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस जबरदस्त Y1S स्मार्ट टीवी लेकर आया है. इसमें आपको काफी अच्छे फंक्शन देखने को मिलेंगे. टीवी में 20W के स्पीकर सेटअप दिए गए हैं. स्मार्ट टीवी क्वाड कोर प्रोसेसर MediaTek MT9216 पर काम करता है. इस बजट टीवी में आपको 1GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलता है. डिवाइस Android TV 11 पर बेस्ड है और इसमें Oxygen Play 2.0 का सपोर्ट मिलता है. इसमें Dolby audio का सपोर्ट मिलता है. टीवी में HDR10, HDR10+ HLG का सपोर्ट मिलता है. LED स्क्रीन OnePlus Gamma Engine के साथ आती है, जो कलर और क्लियरिटी को बेहतर करता है.

अभी तक कंपनी ने 32 इंच और 43 इंच साइज वाली स्मार्ट टीवी को पेश किया था. अब ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए वनप्लस ने 40 इंच स्मार्ट टीवी भी लॉन्च कर दिया है. ये साइज काफी ग्राहकों को पसंद आ रहा है. इस टीवी को आप OnePlus के ऑनलाइन स्टोर, ऐमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेलर्स से खरीद सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

OnePlus TV Y1S की क्या है कीमत

कंपनी ने अपना नया 40 इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 21,999 रुपये रखी है. इसकी सेल 14 अप्रैल को होगी. इसमें Full HD डिस्प्ले दिया गया है, जो पतले बेजल के साथ आता है. इस टीवी को आप OnePlus के ऑनलाइन स्टोर, ऐमेजॉन इंडिया, फ्लिपकार्ट और दूसरे रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. LED स्क्रीन OnePlus Gamma Engine के साथ आती है, जो कलर और क्लियरिटी को बेहतर करता है.

स्मार्ट टीवी में डुअल बैंड वाईफाई, गूगल असिस्टेंट, इन-बिल्ट क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इस बजट टीवी में आपको 1GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलता है. डिवाइस Android TV 11 पर बेस्ड है और इसमें Oxygen Play 2.0 का सपोर्ट मिलता है. अब आपको ब्रांड के स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, वियरेबल और ईयरबड्स तक सबकुछ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Moto G Power: 50MP ट्रिपल कैमरे के साथ मोटोरोला के इस फोन ने मारी एंट्री, जानें कीमत

Tags

Share this story