OnePlus अपनी बहुप्रतीक्षित 9 सीरीज़, 23 मार्च को करेगा लॉन्च, जानें इस बार क्या होगा ख़ास

 
OnePlus अपनी बहुप्रतीक्षित 9 सीरीज़, 23 मार्च को करेगा लॉन्च, जानें इस बार क्या होगा ख़ास

युवाओं में पहली पसंद बन चुकी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस (Oneplus) जल्द 9 सीरीज़ को लांच करने के लिए तैयार है. कंपनी ने लॉन्च तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसे देखते हुए युवा भी अब इस नई सीरीज़ के फीचर्स जानने के लिए उत्सुक है. लॉन्च से पहले ही यह बात तो साफ है कि कैमरा के मामले में यूजर्स को बहुत कुछ मिलने वाला है. 23 मार्च को इस नई सीरीज़ को लॉन्च किया जाएगा.

इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन- वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो और वनप्लस 9R या 9 लाइट को लॉन्च किया जा सकता है. लॉन्च इवेंट की शुरुआत भारतीय समय के हिसाब से शाम 7:30 बजे होगी जिसे आप कंपनी की वैबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग के साथ देख सकेंगे.

https://twitter.com/oneplus/status/1368851473698746375?s=20

कंपनी ने सीरीज़ के कैमरा के लिए Hasselblad के साथ साझेदारी की है जिसकी वजह से वनप्लस की नई सीरीज़ का कैमरा काफी अच्छा मिलने वाला है. वनप्लस और Hasselblad की इस साझेदारी को नेचुरल कलर कैलिब्रेशन नाम दिया गया है. दावा किया जा रहा है कि इस फ्लैगशिप फोन से आप नेचुरल फोटो ले सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कैमरा में Hasselblad Pro मोड भी दिया गया है जो Hasselblad सेन्सर का उपयोग कर के फोटो को नेचुरल कर देगा. ये 12-बिट RAW फॉर्मेट भी सपोर्ट करेगा. वनप्लस 9 सीरीज़ में Sony IMX789 सेन्सर 12-बिट RAW फॉर्मेट सपोर्ट के साथ मिल रहा है. इससे 120FPS पर 4K और 30FPS पर 8K विडियो शूट किया जा सकता है.

https://twitter.com/oneplus/status/1368939575687573505?s=20

अभी वनप्लस 9 सीरीज़ की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसका दाम भी पिछले साल लॉन्च हुई वनप्लस सीरीज़ के आसपास करीब Rs 45000 होगा.

ये भी पढ़ें: 12 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाता है हैरान कर देने वाला ये चीनी फ़ोन, देखें

Tags

Share this story