Online Fraud: सब चाहते हैं सस्ता iPhone, मगर ऑनलाइन लोगों को मिल रहा कूड़ा! जानें कैसे

 
Online Fraud: सब चाहते हैं सस्ता iPhone, मगर ऑनलाइन लोगों को मिल रहा कूड़ा! जानें कैसे

Online Fraud: दिवाली के मौके पर आईफोन सबसे ज्यादा खरीदे गए. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर आईफोन के कई मॉडल खरीदे गए जिस पर तगड़ा डिस्काउंट मिला. पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स में आईफोन के अलग-अलग मॉडल्स की कीमत काफी कम की गई थी.

यही कारण है कि अचानक से उनकी डिमांड बढ़ी. दिवाली सेल में पुराने और नये मॉडल्स हाथों हाथ बिके. मगर बहुत से लोगों के साथ Online Fraud हो गया. उन्होंने आईफोन ऑर्डर किया लेकिन उनके हाथ ऐसी चीजें आईं जिसे देख सब हैरान रह गए हैं.

iPhone खरीदने वालों के साथ हुआ Online Fraud

ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर iPhone के कई मॉडल्स के प्राइज पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 11, 12 और 13 सीरीज के आईफोन हैं जिन्हें खरीदने पर Online Fraud हुआ है. कस्टमर्स को उनकी खरीद पर 10 हजार से 15 हजार रुपये की बचत करने का मौका मिला. पहले तो कई सारे ग्राहकों को आईफोन खरीदने पर किसी को समस्या नहीं हुई. मगर जैसे जैसे इसकी डिमांड ऑनलाइन बढ़ी तो आईफोन की डिलीवरी पर झोल होने लगा.

WhatsApp Group Join Now
Online Fraud: सब चाहते हैं सस्ता iPhone, मगर ऑनलाइन लोगों को मिल रहा कूड़ा! जानें कैसे

कुछ ग्राहकों ने ऑनलाइन आईफोन के 12 और 13 सीरीज मॉडल खरीदे लेकिन उनके ऑनलाइन ऑर्डर वाले डब्बे में स्क्रैच किए हुए मॉडल्स आए. कई लोगों ने शिकायत की कि उन्हें टूटा आईफोन मिला है. दूसरे कस्टमर ने बताया कि मोबाइल ऑन मिला. कस्टमर्स ने आईफोन और उस ऑनलाइन साइट पर अपने-अपने एक्सपीरियंस शेयर किए हैं.

ध्यान रखें कि किसी प्रॉडक्ट को जब खरीदें तो उसकी बारीकियां जरूर देख लें. लोगों को डिफेक्टिव आईफोन मिले जिसकी वजह से लोग काफी निराश हैं. अगर प्रोडक्ट खराब आता है तो उस पर आपको एक्शन लेना चाहिए नहीं तो आपको बड़ा नुकसान हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi New Smartwatch: शाओमी की स्पेशल स्मार्टवॉच रखेगी आपके बच्चे पर नजर, जानें कैसे

Tags

Share this story