comscore
Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकOnline Shopping Scam: ऑर्डर किया 50 हजार का लैपटॉप मगर डब्बा खोलते हुआ बड़ा झोल!

Online Shopping Scam: ऑर्डर किया 50 हजार का लैपटॉप मगर डब्बा खोलते हुआ बड़ा झोल!

Published Date:

Online Shopping Scam:त्योहारों का मौसम नवरात्रि से ही आ जाता है. ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स भी अपनी-अपनी स्कीम चलाकर लोगों को आकर्षित कर रही है. उनमें से एक है Flipkart की फेस्टिवल सेल चल रही है जिसमें बहुत सारी चीजों पर भारी छूट मिल रही है. मगर इसमें Online Shopping Scam की खबरें भी आ रही हैं. जहां iPhone 13 ऑर्डर कैंसिल होने को लेकर कंपनी सुर्खियों में है तभी एक नया मामला अहमदाबाद से आया है. IIM- अहमदाबाद के एक छात्र यशस्वी शर्मा के साथ हुआ है. ऑफर देखकर यशस्वी ने एक लैपटॉप ऑर्डर किया लेकिन बदले में उसे साबुन की टिकिया मिली. चलिए आपको डिटेल्स बताते हैं.

फ्लिपकार्ट में हुआ Online Shopping Scam

IIM के छात्र यशस्वी शर्मा ने ट्वीट करके फोटो शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनके साथ Online Shopping Scam हुआ है. उन्होंने 50 हजार का लैपटॉप ऑर्डर किया लेकिन बदले में उन्हें घड़ी साबुन की टिकिया मिली है. यशस्वी ने बताया कि ई-कॉमर्स दिग्गज ने अपनी गलती को ठीक करने से साफ मना कर दिया है.

यशस्वी शर्मा ने लिंक्डइन में बताया कि लैपटॉप की जगह घड़ी डिटर्जेंट पैक भेजने के बाद फ्लिपकार्ट के कस्टमर सपोर्ट उन पर आरोप लगाने लगे हैं. उनके पास ये साबित करने के लिए सीसीटीवी सबूत भी है कि वे सच रहे हैं लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि ओपन बॉक्स डिलीवरी के बारे में नहीं जानते थे इसिले उनसे गलती हुई है. इसके लिए खरीददार को डिलीवरी एजेंट के सामने पैकेज खोलना होगा और आटिम को टेस्ट करने के बाद ही ओटीपी देना चाहिए था.

Flipkart

फ्लिपकार्ड ग्राहकों के विश्वास को प्रभावित करने वाली सभी घटनाओं पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी को अपनाता है. कंपनी ने कहा कि उन्होने ओपन बॉक्स डिलीवरी को चुना है लेकिन ग्राहक इसे नहीं अपनाते. ग्राहकों को चाहिए कि वे पहले बॉक्स खोलकर चीजें देखकर ओटीपी दें तो सही रहेगा. इसिलए ग्राहक ने ऐसा नहीं किया तो कंपनी इसे मानने से इंकार कर रही है.

इसे भी पढ़ें: 5G Service In India: पीएम मोदी इस दिन लॉन्च करेंगे 5जी सर्विस, जानें इसके जबरदस्त फायदे

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Jhumka Designs:आज कल महिलाओं की पसंद ज्यादातर गोल्ड...

पाकिस्तान में देशद्रोह कानून रद्द,लाहौर हाईकोर्ट ने बताया असंवैधानिक

पाकिस्तान की लाहौर हाई कोर्ट ने गुरूवार 30 मार्च...

58 साल की उम्र में भी कमाल के फिट है देश के गृहमंत्री, बाबा रामदेव ने बताया Amit Shah की सेहत का राज

Amit Shah:पतंजलि संन्यास आश्रम में संन्यास दीक्षा महोत्सव वीआईपी...

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों में चल सकती है पीएम मोदी की आंधी

Karnataka Assembly Election 2023: कर्नाटक में विधानसभा चुनावों की...

Sapna Choudhary के ठुमकों का नहीं है कोई तोड़, ‘बदली-बदली लागे’ गाने पर दिखाया चटपटा डांस

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हरियाणवी क्वीन बोली जाती हैं....