Oppo A38: 10 हजार रुपए की रेंज में जबरदस्त है ओप्पो का ये स्मार्टफोन, डिजाइन बेहद क्यूट
Oppo A38: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo A38 मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने कई सारी खूबियां भी प्रदान कराई हैं. इतना ही नहीं इसमें आपको बेहतरीन कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाएगा. हालांकि इसे अभी मलेशियन मार्केट में लॉन्च किया गया है. इसके भारत में लॉन्च किए जाने के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है.
Oppo A38 Specifications
आपको बता दें कि इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.56-इंच IPS LCD डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट देता है. ये नया स्मार्टफोन Oppo A38 मीडियाटेक हेलियो G85 प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. वहीं इसमें कंपनी ने इसे 4GB रैम के साथ 64GB इंटरनेल स्टोरेज भी उपलब्ध कराई है. हालांकि इसके स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं.
Oppo A38 Camera
अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. वहीं इसमें आपको एक 2MP का पोर्ट्रेट लेंस कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. इसके साथ ही इस नए स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया है. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें एक 5,000mAh की दमदार बैटरी दी है. ये बैटरी 33W SuperVOOC चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और हेडफोन के लिए 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसी सुविधाएं प्रदान कराई हैं. इसमें एक साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
Oppo A38 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत RMB 599 यानी करीब 10500 रुपए रखी है. इसे अभी मलेशिया में ही लॉन्च किया गया है. लेकिन रिपोर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे इस साल के अंत तक भारतीय मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Realme Narzo 60x 5G दो स्टोरेज ऑप्शन और 6जीबी रैम के साथ बेहद धांसू है ये नया स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत