Oppo A78 4G: 5000एमएएच की तगड़ी बैटरी और जबरदस्त फीचर्स से लैस है ये नया स्मार्टफोन, कीमत जान रह जाएंगे दंग

Oppo A78 4G: Oppo ने हालही में अपना एक नया 4जी स्मार्टफोन Oppo A78 4G को इंडोनेशिया मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने कई एडवांस्ड फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन प्रदान कराया है. इसके साथ ही आने वाले समय में इस फोन को भारत सहित कई और देशों में भी उतारा जा सकता है. फोन में बड़ी स्क्रीन, तगड़ी बैटरी और धांसू कैमरा उपलब्ध कराया गया है.
Oppo A78 4G Specifications
आपको बता दें कि इस नए स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.4-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन 1080 X 2400 पिक्सल है. ये नया स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर पर काम करता है. इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई है. ये 67W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. ये फोन महज 30 मिनट में 0 से 76 फीसदी तक चार्ज हो जाता है.
Oppo A78 4G Camera
अब इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP बोकेह लेंस उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही इसमें कंपनी ने 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया हुआ है. ओप्पो A78 4G एंड्रॉइड 13 प्री-इंस्टॉल के साथ आता है. इस नए स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डुअल स्पीकर और अल्ट्रा-वॉल्यूम मोड और एनएफसी सपोर्ट जैसे फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.
Oppo A78 4G Price
आपकी जानकारी के लिए बता देंकि कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत IDR 3,599,000 (करीब 19 हजार रुपए) रखी है. इस फोन को इंडोनेशिया में ओप्पो के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से परचेज कर सकते हैं. हालांकि कंपनी ने इस फोन के भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: Oppo Reno 10 5G 32MP सेल्फीा कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ कई फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन, जानें कीमत