Oppo A78 5G: ग्लोइंग ब्लैक कलर में ये फोन दिखता है शानदार, आखिर क्यों बढ़ी डिमांड
Oppo A78 5G: ओपो की दमदार बैटरी और कैमरे की वजह से ये फोन आज भी डिमांड में है. कम कीमत और साथ में डिस्काउंट इसे और भी किफायती बनाते हैं. यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.56-इंच HD + LCD डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 चिपसेटसे लैस है. इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP मोनोक्रोम कैमरा सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इस फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. इसमें 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 90 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.56 इंच का HD+ एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. ये मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर द्वारा संचालित होता है.
ये फोन ग्लोइंग ब्लू और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. फोन 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के सिंगल वेरियंट में आता है. पहली झलक में ओपो A78 5G काफी बढ़िया लगता है. फोन में मेटल बॉडी डिजाइन मिलता है. इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP मोनोक्रोम कैमरा सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है.
Oppo A78 5G फोन में क्या हैं फीचर्स
इसको 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत और ग्लोइंग ब्लू और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. फोन दिन के सभी टास्क ठीक-ठाक हैंडल कर लेता है. डाइमेंशन 700 5G प्रोसेसर को 20,000 रुपये से कम कीमत में एक अच्छा चिपसेट माना जाता है और इसका परफॉरमेंस भी ठीक है.
फोन में एक्सटेंडेड रैम का फीचर्स भी है, जिसकी मदद से आप रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली बढ़ा सकते हैं. फोन के साथ सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. पीछे की तरफ मैट फिनिश डिजाइन है और इस पर स्क्रैच और फिंगरप्रिंट भी नहीं आते हैं. पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करता है.
इसे भी पढ़ें: Realme 10 Pro Plus: बंपर डिस्काउंट में मिल रहा रियलमी का 5G फोन, जानें फीचर्स