Oppo A78 5G Smartphone: 5000mAh की तगड़ी बैटरी और 16MP के लाजवाब कैमरे के साथ महफिल लूट लेगा ये स्मार्टफोन

 
Oppo A78 5G Smartphone: 5000mAh की तगड़ी बैटरी और 16MP के लाजवाब कैमरे के साथ महफिल लूट लेगा ये स्मार्टफोन

Oppo A78 5G Smartphone: चीन की कंपनी ओप्पो भारत में खूब पसंद की जाती है. इसकी वजह ये है कि कम कीमत में बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन लोगों को मिल जाता है. ओपो की मार्केट भारत में काफी अच्छी चलती है. कंपनी अब अपने ओपो A78 5G स्मार्टफोन के साथ मार्केट में आने वाला है.

कंपनी ने 5G स्मार्टफोन ओपो ए77जी लॉन्च किया था और अब ओपो ए78 5जी को एशियाई मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना ली है. चलिए आपको इसकी डिटेल्स बता देते हैं.

कैसा होगा Oppo A78 5G Smartphone

IMEI डेटाबेस और ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन में ओपो A78 5G स्मार्टफोन को देखा गया. इसको सिंगापुर से सर्टिफिकेट मिल गया है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर, 2022 में ही ये लॉन्च हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

16MP का सेल्फी कैमरा देगा धांसू फोटो

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ओपो का सबसे लाइट फोन हो सकता है. इसमें 5000mAh बैटरी होगी जो 33W रैपिड चार्जिंग सपोर्टेड है. खबर है कि ये फोन कलर OS 13 पर काम करेगा. इस मोबाइल के फ्रंट कैमरे के तौर पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.

Oppo A78 5G Smartphone: 5000mAh की तगड़ी बैटरी और 16MP के लाजवाब कैमरे के साथ महफिल लूट लेगा ये स्मार्टफोन
Oppo

ये स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ होगा

इस फीचर्स में आपको ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ होगी. ये मोबाइल 5जी बैंड के साथ मिलेगा जिसमें n5/n7/n44/n38/n66 5G जैसे बैंड्स होंगे. इस मोबाइल में दो सिम के लिए दो सिम सपोर्ट के साथ होंगे. इसमें वाई-फाई, जीपीएस, एलटीई, एनएफसी और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: Cheapest Water Heater: सर्दी में गर्मी का मजा चाहिए तो लगवा लें वाटर हीटर, झट से गर्म हो जाएगा पानी! जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story