Oppo A78: पॉवरफुल प्रोसेसर और तगड़े बैटरी बैकअप के साथ स्टाइलिश है ये नया स्मार्टफोन, जानें कीमत

Oppo A78: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपना बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन Oppo A78 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है. इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वैरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है. इस फोन को आप कंपनी के आधिकारीक वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट से आसानी से खरीद सकते हैं. कंपनी ने अपने इस फोन में 5000 एमएएच की तगड़ी बैटरी प्रदान कराई है जो 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.
Oppo A78 Specifications
आपको बता दें कि ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 SOC प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा प्रदान कराया है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.4 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले प्रदान कराई है. ये डिस्प्ले 90hz का रिफ्रेश रेट देता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप प्रदान कराया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया है. स्मार्टफोन में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है. इसके साथ ही ये फोन Snapdragon 680 प्रोसेसर पर कार्य करता है. साथ ही इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी है. कंपनी के अनुसार ये फोन महज 30 मिनट में 73 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. वहीं इसे 45 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है.
Oppo A78 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस नए Oppo A78 स्मार्टफोन के 8जीबी रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपए रखी है. इसके अलावा इस फोन को खरीदने पर SBI, BOB और कोटक महिंद्रा के कार्ड धारकों को 10 फीसदी का एक्सट्रा डिस्कॉउंट भी प्रदान कराया जाएगा. इस फोन को आप ग्रीन और ब्लैक रंग में खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Oppo K11 12GB रैम और 50MP कैमरे के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नया स्मार्टफोन, जानें कितनी है कीमत