Oppo A79 5G: 50 MP कैमरे के साथ मिलता है बड़ा डिस्प्ले, कीमत 20 हजार से भी कम, जानें क्या है इस स्मार्टफोन में खास
Oppo A79 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो इंडिया (Oppo India) ने हालही में अपना एक नया स्मार्टफोन Oppo A79 5G को मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी देखने को मिल जाएगा. वहीं इसमें कंपनी ने दमदार बैटरी भी प्रदान कराई है. इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने 6.72 इंच की बड़ी डिस्प्ले भी प्रदान कराई है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन का वजन भी महज 193 ग्राम रखा गया है.
Oppo A79 5G Specifications
आपको बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.72-इंच FHD+ डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. ये डिस्प्ले 90Hz का रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. वहीं इसे कंपनी ने ग्लोइंग ग्रीन और मिस्ट्री ब्लैक जैसे कलर वेरिएंट में बाजार में उतारा है. इसके साथ ही इसे IP54-रेटिंग प्राप्त है जिसका मतलब है कि ये फोन पान और धूल से खराब नहीं होता है.
इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 50MP के AI कैमरे के साथ एक 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा प्रदान कराया है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें एक 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ये नया स्मार्टफोन मीडियाटेक 6020 SoC प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम है. वहीं कंपनी ने इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज भी प्रदान कराई है. हालांकि इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड भी दिया गया है जिसकी मदद से आप इसकी स्टोरेज को 1टीबी तक बढ़ा सकते हैं. बैटरी की बात करें तो कंपनी ने इसमें 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई है. ये बैटरी 33W के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
Oppo A79 5G Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओप्पो ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत 19,999 रुपए रखी है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया (Amazon India) और फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) से भी खरीद सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ओप्पो का ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 3 5G पर मिल रहा 3 हजार रुपए का डिस्कॉउंट, यहां से उठाएं मौके का फायदा