OPPO A98: आने वाला है हल्का, सस्ता और टिकाऊ 108MP कैमरे वाला 5G फोन, जानें इसकी खासियत

 
OPPO A98: आने वाला है हल्का, सस्ता और टिकाऊ 108MP कैमरे वाला 5G फोन, जानें इसकी खासियत

OPPO A98: ओपो जब से भारत में आई है तब से लोगों के दिलों में राज कर रही है. हर दूसरे फोन यूजर्स के पास आपको ओपो का बेहतरीन स्मार्टफोन मिल जाएगा. अपने कस्टमर्स की डिमांड पर हमेशा लाजवाब फीचर्स के साथ अपने स्मार्टफोन कंपनी लांच करती है. इस बार कंपनी 108MP कैमरे वाला हल्का,सस्ता और टिकाऊ 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है.

जानकारी के मुताबिक़, ओपो जल्द ही बाजार में अपना बेहतरीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन लांच करने वाला है. हो सकता है ये लॉन्चिंग नए साल में हो. भारतीय बाजार को देखते हुए कंपनी ने इसे जल्द से जल्द उतारने का फैसला किया है. आइये जानते हैं कंपनी किस तरह फीचर इसमें दे सकती है.

WhatsApp Group Join Now

OPPO A98 स्मार्टफोन के क्या हो सकते हैं फीचर्स

इसमें आपको फुल एचडी डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन भी उपलब्ध कराया जा सकता है. इसमें आपको क्वालकॉम जीप प्रोसेसर से ओपो A98 लैस किया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है. फिलहाल लीक हुई जानकारी स्पष्ट नहीं है.

OPPO A98: आने वाला है हल्का, सस्ता और टिकाऊ 108MP कैमरे वाला 5G फोन, जानें इसकी खासियत
OPPO

इसमें आपको फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. साथ ही 5000mh की पावरफुल बैटरी जो कि 67 वाट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं. ओपो जल्द ही चीनी और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नए मिडरेंज को लांच करने वाली है.

इसे भी पढ़ें: Realme 10 Pro 5G फोन में 108MP कैमरा ने फूंकी जान, HD फोटो देखकर भूल जाएंगे DSLR! जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story