Oppo Enco Air 3 Pro: 30 घंटों के बैटरी बैकअप के साथ शानदार फीचर्स से लैस है ये नया ईयरबड्स, जानें कितनी है कीमत
Oppo Enco Air 3 Pro: Oppo India ने हालही में अपना एक नया ईयरबड्स भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इस ईयरबड्स में आपको करीब 30 घंटों की बैटरी बैकअप भी देखने को मिल जाती है. कंपनी ने अपना नया ईयरबड्स Oppo Enco Air 3 Pro ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को मार्केट में उतार दिया है. इस नए ईयरबड्स में 49dB का एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन दिया गया है. इसके अलावा Enco Air 3 Pro को कंपनी ने 2 कलर ऑप्शंस में उतारा गया है.
Oppo Enco Air 3 Pro Specifications
आपको बता दें कि Oppo Enco Air 3 Pro में 12.4mm के डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं और ये 20Hz से 40kHz की फ्रीक्वेंसी रेंज भी ऑफर करते हैं. इसके अलावा इस ईयरबड्स में एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) फीचर भी प्रदान कराया गया है जिसकी मदद से बाहर के शोर को कम किया जा सकता है. साथ ही Oppo Enco Air 3 Pro की ब्लूटूथ रेंज 10 मीटर तक की है. ये LDAC, AAC और SBC ब्लूटूथ कोडेक्स को भी सपोर्ट करते हैं. इसके साथ ही इस ईयरबड में 43mAh की बैटरी दी गई है वहीं चार्जिंग केस में 440mAh की बैटरी दी गई है. केस में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी प्रदान कराया गया है. कंपनी के अनुसार एक बार फुल चार्ज में ये ईयरबड्स करीब 120 मिनट का टाइम लेता है. वहीं केवल ईयरडड्स को चार्ज करने में महज 90 मिनट लगते हैं. इसके साथ ही Oppo Enco Air 3 Pro को IP55 रेटिंग मिली है जिसकी मदद से ये पानी और धूल से खराब नहीं होता है. ईयरबड का वजन 4.4 ग्राम है और केस का वजन करीब 47.3 ग्राम है.
Oppo Enco Air 3 Pro Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ओपो ने अपने नए ईयरबड्स को ग्रीन और वाइट कलर वेरिएंट में मार्केट में पेश किया है. वहीं इसकी कीमत 4999 रुपए रखी है. इसे आप फ्लिपकॉर्ट और ओपो की आधिकारीक वेबसाइट से आसानी से खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: OPPO Reno 10 Series जल्द मार्केट में धूम मचाएगा ओप्पो का नया स्मार्टफोन, लाजवाब मिलेंगे फीचर्स