दमदार बैटरी बैकअप के साथ Oppo F19 भारत में हुआ लॉन्च, जानें ख़ासियत

 
दमदार बैटरी बैकअप के साथ Oppo F19 भारत में हुआ लॉन्च, जानें ख़ासियत

ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसमें एफ सीरीज़ के तहत ओप्पो ने नाम एफ19 दिया है. ओप्पो एफ19 के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी और 33 वाट का फ्लैश चार्जर दिया है. यह स्मार्टफोन एमोलेड फुलएचडी प्लस पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है.

यह स्मार्टफोन ओप्पो एफ19 सीरीज का हिस्सा है, जिसके अन्य दो स्मार्टफोन ओप्पो एफ19 प्रो और एफ19 प्रो प्लस को भारत में मार्च महीने में लॉन्च किए जा चुके हैं. बतादें ओप्पो एफ19 स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 18,990 रुपए है, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसे एक ही वेरियंट में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफोन प्रिज्म ब्लैक और मिडनाइट ब्लू कलर में आता है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/oppomobileindia/status/1381846080313118720?s=20

इस फोन की बिक्री 9 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट और अमेजन पर लगातार हो रही है. ओप्पो एफ19 में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080 & 2,400 पिक्सल है. साथ ही यह स्मार्टफोन इन इडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है. यह मोबाइल फोन स्नेपड्रेगन 662 चिपसेट और 6जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है.

ये भी पढ़ें: 23 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगी MI की X सीरीज़, जानें फीचर्स

Tags

Share this story