Oppo Find N3 Flip: Samsung को दिन में तारे दिखाने आ रहा ओप्पो का नया फ्लिप स्मार्टफोन, जानें क्या होंगी खूबियां

 
Oppo Find N3 Flip

Oppo Find N3 Flip: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) जल्द ही अपना एक नया फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. वहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो इस फोन के लॉन्च होने पर ये सैमसंग (Samsung) को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगा. दरअसल कंपनी अपना नया स्मार्टफोन Oppo Find N3 Flip को जल्द ही बाजार में उतार सकती है. इस नए स्मार्टफोन में कंपनी 6.8 इंच की एचडी डिस्प्ले भी उपलब्ध कराएगी. वहीं इसमें आपको शानदार कैमरा सेटअप भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

Oppo Find N3 Flip Specifications

आपको बता दें कि ओप्पो के इस आगामी स्मार्टफोन में 6.8 इंच की मैन FHD+ अमोलेड डिस्प्ले उपलब्ध कराई जाएगी. ये डिस्प्ले 120HZ का रिफ्रेश रेट देने में सक्षम होगी. इसके अलावा इसमें स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें SCHOTT UTG ग्लास भी दिया जाएगा. इतना ही नहीं ये नया स्मार्टफोन ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेसिटी 9200 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करने में सक्षम होगा. साथ ही इसमें 12GB RAM के साथ 256GB की स्टोरेज प्रदान कराई जाएगी. ये नया फ्लिप स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 OS बेस्ड Color OS 13.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा.

WhatsApp Group Join Now

Oppo Find N3 Flip Camera

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो ओप्पो इसमें 50MP के प्राइमरी कैमरे के साथ एक 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 32MP का टेलीफोटो कैमरा भी मौजूद रहेगा. इसके अलावा इसमें सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध कराया जाएगा. बैटरी की बात करें तो इसमें 4300mAh की पावरफुल बैटरी मिलने वाली है जो 33 वॉट के फॉस्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपने इस फोन की कीमतों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करी है.

 

यह भी पढ़ेंSamsung Galaxy S23 FE 5G 6.4 इंच की फुल-एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाजवाब फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ सस्ता स्मार्टफोन

 

Tags

Share this story