Oppo Reno 10: लॉन्चिंग से पहले ओपो के इस 5G फोन के फीचर्स हुए लीक, जानिए खूबी
Oppo Reno 10: बाजार में ओपो स्मार्टफोन की डिमांड लगातार बढ़ रही है. ऐसे में कंपनी अपने कस्टमर्स को कम कीमत में बढ़िया 5G फोन देना चाहती है. इसी रेंज में कंपनी ओपो रेनो 10 स्मार्टफोन पेश करने वाली है. यह सीरीज जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकती है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में इस सीरीज को साल की दूसरी तिमाही में पेश किया जाएगा. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन - रेनो 10, रेनो 10 प्रो और रेनो 10 प्रो 5G शामिल होंगे. इस सीरीज के टॉप-एंड वेरिएंट यानी रेनो 10 प्रो+5G में 80 वॉट और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी भी होगी.
इसके बेस वेरिएंट में 6.7 इंच का फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले के साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा और रियर पर 2X पोर्ट्रेट लेंस दिया जाएगा. दूसरी ओर Reno 10 Pro+5G में ओपो ने 1220 X 2712 पिक्सेल रिजॉल्यूशन के साथ 1.5K डिस्प्ले दिया है.
Oppo Reno 10 के क्या हैं फीचर्स
इसमें एक रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है, जिसमें 8 एमपी का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा शामिल होगा. इसमें Sony के IMX890 चिपसेट के साथ 50 MP का सेंसर भी है. इस सीरीज के टॉप-एंड वेरिएंट यानी रेनो 10 प्रो+5G में 80 वॉट और 100 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी भी होगी.
कंपनी ओपो रेनो 10 स्मार्टफोन पेश करने वाली है. यह सीरीज जल्द ही स्मार्टफोन मार्केट में दस्तक दे सकती है. इसके बेस वेरिएंट में 6.7 इंच का फुल एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले के साथ ही 32MP का सेल्फी कैमरा और रियर पर 2X पोर्ट्रेट लेंस दिया जाएगा. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी भी होगी.
इसे भी पढ़ें: OnePlus Ace 2: बहुत जल्द ColorOS 13 OS के साथ लॉन्च होगा वनप्लस का ये स्टाइलिश फोन, जानिए फीचर्स