दिलों पर छुरियां चलाने आया Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन, कैमरे में मिलेंगे DSLR वाले फीचर! जानें कीमत
चाइनीज कंपनी ओप्पो (Oppo) ने आज यानि शुक्रवार को अपना नया स्मार्टफोन Oppo Reno 8T 5G लांच कर दिया, जिसके लिए लोग पलके बिछाकर इंतजार कर रहे थे. वहीं इस फोन का लुक और डिजाइन पब्लिक के दिलों पर छुरियां चला रही है. साथ ही इस फोन का कैमरा किसी डीएसएलआर से कम नहीं है क्योंकि इसमें ग्राहकों को जबरदस्त फीचर मिल रहे हैं.
स्मार्टफोन में आपको गोल्डन और ब्लैक 2 कलर्स मिल रहे हैं. साथ ही इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि फोन का मेन बैक कैमरा 108 MP का होगा. फोन में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर मिलता है. इस फोन में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर मिलेगा. यह फोन पतला होने के साथ वजन में भी हल्का होगा. फोन में 3D कर्व स्क्रीन स्क्रीन मिलेगी.
15 मिनट की चार्जिंग पर पूरा दिन चलेगा फोन
इस फोन की बॉर्डरलेस स्क्रीन से 1 बिलियन कलर्स के साथ डिस्प्ले मिलेगा. फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस फोन में 4800 mAh की बैटरी मिलेगी. इस फोन में 67W की फास्ट चार्जिंग का फीचर है. कंपनी के अनुसार यह फोन सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग पर पूरे दिन चल सकेगा. इसमें 9 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग करी जा सकेगी.
Oppo Reno 8T 5G Price
इसके अलावा ओप्पो रेनो 8टी 5जी को एंड्रॉयड 13 आधारित ColorOS 13 के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में मिलता है. इस फोन की कीमत 29,999 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें: एक, दो नहीं इस फोन में एक साथ चलते हैं 3 SIM, गजब के हैं इसके फीचर्स, जानें कीमत