Oppo Reno 8T 5G: इस दिन लॉन्च होगा ओपो का 108MP कैमरे वाला फोन, जानें लॉन्चिंग डेट
Oppo Reno 8T 5G: ओपो अपने स्मार्टफोन में कैमरे और बढ़िया बैटरी बैकअप के लिए फेमस है. ज्यादातर यूजर्स इन दोनों फीचर्स में फोकस करते हैं. जल्द ही ओपो अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन रेनो 8T पेश करने वाला है. इसकी लॉन्चिंग डेट भी आ गई है.
कंपनी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में अभिनेता और कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रणबीर कपूर के साथ एक फैन सेल्फी लेने चाहता है लेकिन वो अपने फोन से ले नहीं पाता. फिर रणबीर उसके फोन को लेकर फेंक देते हैं. जिसे देख फैन हैरान और मायूस हो जाता है लेकिन रणबीर उसे ओपो रेनो 8T 5G देते हैं जिससे वे बेहद खुश होकर उनके साथ सेल्फी खिंचवाता है.
Oppo Reno 8T 5G की क्या है लॉन्चिंग डेट
कंपनी अपना रेनो 8T 5G को भारत में 3 फरवरी को लॉन्च करेगी. फोन के लॉन्च से पहले ही कंपनी ने कुछ फीचर्स फ्लिपकार्ट पर लिस्ट भी कर दिए हैं. यह फोन बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध रहेगा. कंपनी ने अपने ट्विटर पर फोन से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया है.
फोन की बॉर्डरलेस स्क्रीन से 1 बिलियन कलर्स के साथ डिस्प्ले मिलेगा. फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इस फोन में 4800 mAh की बैटरी मिलेगी. इस फोन में 67W की फास्ट चार्जिंग का फीचर है. कंपनी के अनुसार यह फोन सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग पर पूरे दिन चल सकेगा. इसमें 9 घंटे तक वीडियो स्ट्रीमिंग करी जा सकेगी.
जबरदस्त फीचर्स की वजह से इस फोन की है डिमांड
फोन गोल्डन और ब्लैक जैसे 2 कलर्स में दिख रहा है. जारी हुए फोटो में दिख रहा है कि इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि फोन का मेन बैक कैमरा 108 MP का होगा. इस फोन में Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर मिलेगा. यह फोन पतला होने के साथ वजन में भी हल्का होगा. फोन में 3D कर्व स्क्रीन स्क्रीन मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: ChatGPT Professional: AI चैटबॉट का आ गया पेड वर्जन, करीब 3400 रुपये का लेना होगा प्लान! जानें डिटेल्स