Oppo Reno 9A: 5000mAh बैटरी के साथ ओपो लेकर आया है रेनो 9A स्मार्टफोन, जानें कीमत

 
Oppo Reno 9A: 5000mAh बैटरी के साथ ओपो लेकर आया है रेनो 9A स्मार्टफोन, जानें कीमत

Oppo Reno 9A: ओपो के स्मार्टफोन बेहतरीन फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के लिए फेमस है. इस बार ओपो ने रेनो 9A पेश किया है जिसमें 8GB की बढ़िया रैम मिलती है. इसका ख़ास फीचर ये है कि स्टोरेज मेमोरी से भी 8GB रैम की तरह यूज किया जा सकता है. ऐसे में देखा जाए तो रैम 16GB तक हो जाती है. इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा मेन सेंसर के रूप में है जो कि ट्रिपल कैमरा सेटअप में मिलता है. इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम का दमदार Snapdragon 695 5G SoC है. ओपो रेनो 9ए में 6.4 इंच फुलएचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलता है.

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Bluetooth 5.1, Wi-Fi, NFC, OTG, बीडू, 3.5mm जैक, GPS, GLONASS, USB Type-C आदि का सपोर्ट है. फोन को IPX8 रेटिंग के माध्यम से वॉटर रसिस्टेंट बनाया गया है. इसमें फेस अनलॉक फीचर भी मौजूद है जो सिक्योरिटी बढ़ाता है. यह इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होकर आता है. फोन में 5000एमएएच बैटरी है जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग है.

WhatsApp Group Join Now

Oppo Reno 9A की क्या है कीमत

स्मार्टफोन की सेल 22 जून से शुरू होने वाली है. इसकी कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए JPY 41,980 (लगभग 25,000 रुपये) है. यह मून व्हाइट और नाइट ब्लैक शेड्स में आता है. यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे Rakuten, YMobile, और Iijmio आदि पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. यह 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है.

इसमें एंड्रॉयड 13 आधारित कलर ओएस 13 देखने को मिलता है. प्रोसेसिंग के लिए Adreno A61 जीपीयू दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल का मेन लेंस है. साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल सेंसर है. क्लोजअप शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का मेक्रो शूटर भी इसमें दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग का काम 16 मेगापिक्सल का कैमरा करता है जो फ्रंट में मौजूद है.

इसे भी पढ़ें: Pebble Cosmos Vogue: बहुत सस्ते दाम में पेबल ने पेश की स्टाइलिश स्मार्टवॉच, मिलेगा हेल्थ फीचर; जानें कीमत

Tags

Share this story