मौका! सिर्फ 5,167 रुपये में मिल रहा है नया iPhone SE 3 5G, जानिए कैसे उठाएं लाभ

 
मौका! सिर्फ 5,167 रुपये में मिल रहा है नया iPhone SE 3 5G, जानिए कैसे उठाएं लाभ

Apple ने हाल ही में अपना नया iPhone SE 3 2022 लॉन्च किया था और कंपनी ने नए आइफोन के प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिए हैं. नया आइफोन लुक और डिजाइन में iPhone SE 2020 जैसा ही है नये iPhone SE 3 में नया प्रोसेसर दिया गया है. नया iPhone SE 3 2022 कुल तीन वेरिएंट में आता है जिसमें 64GB, 128GB और 256GB शामिल हैं.आइए जानते हैं डिटेल्स..

नया iPhone SE 3 आने वाली 18 मार्च से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. जबकि, इसके प्री-ऑर्डर 11 मार्च से शुरू हो गए हैं आप इस फोन को अभी से प्री-बुक कर सकते हैं. ये फोन तीन कलर ऑप्शन- स्टारलाईट, मिडनाइट और रेड में उपलब्ध होगा.

iPhone SE 3 2022 के बेस वेरिएंट की बात करें तो इसके लिए आपको 43,900 रुपये पै करने होंगे. बता दें कि, ऐप्पल अपने नए आइफोन के अनलॉक और कैरियर-लॉक दोनों वेरिएंट सेल करेगा. अगर आप स्प्रिंट, एटी एंड टी, वेरिजोन या टी-मोबाइल से जुड़ा कैरियर-लॉक मॉडल खरीदते हैं तो आप नए आइफोन को 1,521 रूपये प्रति माह 24 महीनों के लिए खरीद सकते हैं अगर आपके पास पुराना आइफोन है और आप उसे एक्सचेंज करते हैं तब भी आप काफी बचत कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

iPhone SE 3 2022 फीचर्स

नए iPhone SE 3 2022 में 4.7-इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले दिया गया है नया आइफोन IP67 सर्टिफाइड है और ये iOS 15 पर चलता है कंपनी का कहना है कि, नए आइफोन के फ्रंट और बैक पैनल पर सबसे टफ ग्लास का इस्तेमाल हुआ है. नया आइफोन SE 3 ऐप्पल के A15 बायोनिक प्रोसेसर पर चलता है ये चिपसेट iPhone 13 सीरीज में भी इस्तेमाल हुआ था.

iPhone SE 3 में फोटोग्राफी के लिए 12MP का रियर कैमरा दिया गया है जो इंप्रूव्ड विजुअल प्रोसेसिंग के साथ आता है रियर कैमरा 60fps पर 4K रिकॉर्डिंग करता है साथ ही स्टिल शॉट्स के लिए स्मार्ट HDR 4 का सपोर्ट दिया गया है. नए आइफोन में लाइव टेक्स्ट फीचर भी दिया गया है.

यह भी पढें: धमाकेदार ऑफर: होली से पहले ये कंपनी काफी सस्ते में दे रही है SmartWatch, जल्दी उठाएं फायदा

Tags

Share this story