Oraimo FreePods 4: नॉन स्टॉप 5 EQ मोड्स के साथ आ गया प्रीमियम लुक वाला ईयरबड्स, जानिए खासियत

 
Oraimo FreePods 4: नॉन स्टॉप 5 EQ मोड्स के साथ आ गया प्रीमियम लुक वाला ईयरबड्स, जानिए खासियत

Oraimo FreePods 4: अगर आप एक बेहतरीन नॉइस कैंसलेशन वाला ब्रांडेड ईयरबड्स ढूंढ रहे हैं तो आप Oraimo का स्टाइलिश फ्रीपॉड्स 4 खरीद सकते हैं. हालही में कंपनी ने अपना प्रीमियम प्रोडक्ट फ्रीपॉड्स 4 लॉन्च किया है. इसकी साउंड क्वालिटी वाकई लाजवाब है. अगर आप कहीं ट्रैवलिंग करते हैं और बैठे-बैठे बोर हो रहे हैं तो ये ईयरबड्स आपको पूरा एंटरटेन करने में सक्षम है. इसकी झनकार वाली आवाज आपकी आत्मा को मंत्रमुग्ध कर देगी. अक्सर लोग मार्केट में सस्ते और जल्दी ख़राब होने वाले ईयरबड्स बहुत मिल जाएंगे जिसमें साउंड क्वालिटी काफी ख़राब होती है. इससे अच्छा आप ब्रांडेड ईयरबड्स लीजिये जो अच्छा साउंड देते हैं.

ईयरबड्स में आपको करीब 35 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है जिसकी मदद से आप नॉन स्टॉप गाने सुन सकते हैं. अगर बीच में किसी की कॉल आ जाती है तो उसे भी तुरंत पिक कर सकते हैं. इसका क्विक कालिंग रेस्पोंस फीचर जबरदस्त है जो बाहर के शोर से कालिंग के दौरान आपको डिस्टर्ब नहीं होने देता है. ईयरबड्स में आपको क्रिस्टल क्लियर साउंड मिल रहा है जो आपको काफी सुकून देगा.

WhatsApp Group Join Now

Oraimo FreePods 4 की क्या है कीमत

इसे गूगल फ़ास्ट पेयरिंग फीचर के सपोर्ट के साथ पेश किया गया है. ऑनलाइन वेबसाइट पर इसकी कीमत 1,599 रुपये है. ईयरबड्स में बढ़िया साउंड क्वालिटी के लिए 5 EQ मोड्स दिए गए हैं. अगर आप इसे मोबाइल ऐप से चलना चाहते हैं तो इसके लिए कंपनी ने Oraimo Sound App दी है जिससे आप कंट्रोल कर सकते हैं. ऐप की मदद से आप फाइंड माई डिवाइस फीचर का इस्तेमाल करके आसानी से अपने फोन को ढूंढ सकते हैं.

गेमिंग के शौक़ीन हैं और बढ़िया साउंड के साथ गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपके लिए ये ईयरबड्स एकदम परफेक्ट है क्योंकि इसमें लो लैटेंसी मोड दिया है जो गेमिंग में आपको बढ़िया साउंड देने में मदद करता है. वाटरप्रूफ होने की वजह से इसकी डिमांड भी ज्यादा है. ये AI डीप न्यूरल नेटवर्क का सपोर्ट करता है जो बाहर के शोर को अंदर नहीं आने देता है.

इसे भी पढ़ें: VIVO ने घटाए अपने 5G स्मार्टफोंस के दाम, मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट; जानें डिटेल्स

Tags

Share this story