Oukitel Tablet: ये है सबसे मजबूत वॉटरप्रूफ टैबलेट, गजब की है बैटरी, जानें डिटेल्स

 
Oukitel Oukitel RT7 Titan 5G

Oukitel Tablet: ग्लोबल बाजार में अब स्मार्टफोन्स के साथ ही टैबलेट का भी क्रेज देखने को मिल रहा है. ऐसे में रग्ड डिवाइस बनाने वाली कंपनी Oukitel ने हालही में अपना एक नया टैबलेट (Oukitel RT7 Titan 5G) पेश किया है. इस टैबलेट में 5जी कनेक्टिविटी भी मौजूद है. साथ ही ये एक रग्ड टेबलेट है जिसे आप किसी भी परिस्थिती में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा इसे सबसे मजबूत वॉटरप्रूफ टैबलेट भी माना जा रहा है.

Oukitel Oukitel RT7 Titan 5G Specifications

आपको बता दें कि ये नया टैबलेट MIL-STD-810G और IP68/IP69K प्रमाणित है जिसका मतलब है कि ये बूंदों, धूल, पानी और अत्यधिक तापमान में भी आसानी से काम करने में सक्षम है. इसके अलावा इस टूबलेट को शॉकप्रूफ बम्पर और खरोचों से बचाने के लिए भी रबर कोटिंग की गई है. ये नया टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंशन 720 प्रोसेसर पर काम करता है. वहीं इसमें 12GB का RAM भी उपलब्ध कराया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Oukitel RT7 Titan 5G Camera

अब इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हुआ है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया हुआ है. इसके साथ ही इसमें 20MP का सेकंडरी और 2MP का मैक्रो कैमरा भी मौजूद है. वहीं इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी देखने को मिलता है. इस नए टैबलेट में 256GB की स्टोरेज भी दी गई है. इस स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इतना ही नहीं इसमें 10.1-इंच का IPS डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया है.

Oukitel RT7 Titan 5G Battery

कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट Oukitel RT7 Titan 5G में 32000mAh की दमदार बैटरी उपलब्ध कराई है. कंपनी के अनुसार ये टैबलेट एक बार फुल चार्ज में 180 दिन तक आसानी से चलने में सक्षम है. इसके अलावा ये फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. 

Oukitel RT7 Titan 5G Price

कंपनी ने अपने इस नए टैबलेट की कीमत फिलहाल AliExpress पर $1,004.81 यानी 83,475 के बजाय $311.49 यानी 25,877 रुपए रखी गई है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये शानदार रग्ड टैबलेट आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है.

 

यह भी पढ़ेंकवर्ड डिस्प्ले के साथ लाजवाब हैं फीचर्स, 25 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ये दो Smartphones, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story