Oukitel WP22: पावर बैंक जितनी बैटरी वाला आ गया स्मार्टफोन! मिलेगी 10000mAh की बैटरी, जानिए फीचर्स

 
Oukitel WP22: पावर बैंक जितनी बैटरी वाला आ गया स्मार्टफोन! मिलेगी 10000mAh की बैटरी, जानिए फीचर्स

Oukitel WP22: ये एक रग्ड स्मार्टफोन है. इसे एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए खासतौर पर उतारा गया है. इस फोन में काफी बड़ा स्पीकर भी दिया गया है. इस फोन का इस्तेमाल आप किसी भी एडवेंचर में जाते समय कर सकते हैं. ये जल्दी ख़राब नहीं होता है. अगर ये फोन पानी में गिर जाता है तो भी ख़राब नहीं होगा. इसके स्पीकर काफी अच्छे दिए गए हैं जो कहीं भी तेज आवाज देते हैं. साथ ही इसमें 48MP कैमरा भी दिया गया है. Oukitel ने अपने लेटेस्ट रग्ड स्मार्टफोन Oukitel WP22 को ग्लोबली AliExpress पर लॉन्च किया है.

ये स्पीकर गाने सुनने, गेम खेलने, पॉडकास्ट सुनने या बिना हेडफोन के वीडियो देखने के लिए काफी अच्छा है. इस स्पीकर में 36mm फुल रेंज neodymium मैग्नेट ड्राइवर दिया गया है. ये बैलेंस्ड साउंड डिलीवर करता है. इस फोन में 10000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

Oukitel WP22 की क्या है कीमत

इस फोन की कीमत 200 डॉलर यानी लगभग 16,469 रुपये रखी गई है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58 FHD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है. इसके रियर में 48MP Sony IMX582 प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो सेंसर और एक 20MP Sony IMX350 ऑटोफोकस नाइट विजन लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा मौजूद है. इस फोन में 10000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है.

WhatsApp Group Join Now

फोन IP68/69K और MIL-STD-810H सर्टिफाइड है. ऐसे में ये वाटर, डस्ट और शॉकप्रूफ है. ये 30 मिनट तक 1.5 मीटर पानी में रह सकता है. इस फोन में 8GB LPDDR4 रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio P90 प्रोसेसर मौजूद है. फोन की खास बात ये है कि इसमें 125dB लार्ज और क्लियर स्पीकर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Alienware m18 Laptop: गेमिंग के लिए आ गया Nvidia RTX 4080 GPU वाला लैपटॉप, जानें कब शुरू होगी प्री-बुकिंग

Tags

Share this story