Outdoor Solar Light: मोशन सेंसर के साथ बिना बिजली के रोशनी देगी ये लाइट, जानिए कीमत

 
Outdoor Solar Light: मोशन सेंसर के साथ बिना बिजली के रोशनी देगी ये लाइट, जानिए कीमत

Outdoor Solar Light: फ्री में हर कोई लाइट जलाना चाहता है लेकिन आखिर ये कैसे संभव है. आज हम आपको एक ऐसी लाइट के बारे में बताएंगे जो आपके आते ही जल जाएगी और आपके जाते ही बुझ जाएगी. सबसे खास बात ये है कि इसमें किसी भी तरह से बिजली खर्च नहीं होती है मतलब अगर आप आउटडोर सोलर लाइट लगाते हैं तो आपको इसका कोई भी बिजली बिल देना नहीं होगा. इसकी यही खासियत लोगों को बहुत पसंद आती है. बाजार में ऐसी तमाम लाइट आती हैं जो काफी महंगी होती है और रोशनी भी कम देती है.

ये सोलर लाइट आपको किफायती दाम में आसानी से मिल जाएगी. आप अपने घर के कम से कम 2 फ्लोर की बिजली का बिल फ्री करवा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है सिर्फ ये सोलर लाइट लगवानी है. दरअसल यह एक सोलर पावर्ड एलइडी लाइट है जो मोशन सेंसर और लाइट सेंसर के साथ आती है.

WhatsApp Group Join Now
Outdoor Solar Light: मोशन सेंसर के साथ बिना बिजली के रोशनी देगी ये लाइट, जानिए कीमत
Outdoor Solar Light

Outdoor Solar Light की क्या है कीमत

इस लाइट का नाम UTENGLO Hammer 20 LED Bright Outdoor Solar Light है. इसे आप ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन से खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 699 रुपए है जिसमें आपको 72 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 199 रुपए है. यह काफी अलग है क्योंकि इसे जलाने के लिए बिजली की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि इसमें एक सोलर पैनल और एक बैटरी पहले से लगा कर दी जाती है.

अगर आपने घर की छत पर इसे लगा दिया है तो आप छत की बिजली का बिल खत्म कर सकते हैं और लाइटिंग इस्तेमाल करने के लिए आपको बिजली खर्च नहीं करनी पड़ेगी. सोलर पैनल की वजह से इसकी बैटरी चार्ज होती रहती है जिससे एलईडी लाइट को जलाया जाता है.

सोलर लाइट में मोशन सेंसर क्या है?

मोशन सेंसर होने की वजह से यह अपने आप ही किसी के गुजरने की वजह से जल जाती है. इसमें लाइट सेंसर भी लगा हुआ है ऐसे में जब सूरज की रोशनी नहीं रहती है तब यह अपने आप ही जल उठती है और आंखें चौंधिया देने वाली रोशनी फैलाती है.

Outdoor Solar Light: मोशन सेंसर के साथ बिना बिजली के रोशनी देगी ये लाइट, जानिए कीमत
Outdoor Solar Light

सूरज की रोशनी से कैसे बनती है बिजली?

यह बैटरी आधारित सोलर लाइट हैं जो सोलर पावर द्वारा चलाई जाती हैं. सोलर पैनल सूर्य के प्रकाश को सोखकर बिजली में कन्वर्ट करता हैं. इस जनरेट हुई बिजली का उपयोग सोलर लाइट में एलईडी को बिजली देने के लिए किया जाता है.

कितनी देर तक जलेगी सोलर लाइट?

सोलर लाइट आमतौर पर हर रात 6 से 10 घंटे के बीच जलती है और 2 से 5 साल तक काम करती है. सर्दियों में ये रेंज कम हो जाती है क्योंकि सूर्य का प्रकाश कम मिल पाता है. गर्मियों में इनकी लाइफ काफी अच्छी होती है.

इसे भी पढ़ें: Fitshot Aster: ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर्स के साथ आ गई 7 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच, जानें खासियत

Tags

Share this story