Panasonic Smart TV: एंड्राइड टीवी की रेंज में पैनासोनिक ने लॉन्च किये 20 नए मॉडल, जानें कीमत

 
Panasonic Smart TV: एंड्राइड टीवी की रेंज में पैनासोनिक ने लॉन्च किये 20 नए मॉडल, जानें कीमत

Panasonic Smart TV: अगर आप बजट रेंज में एक बेहतरीन स्मार्ट टीवी ढूंढ रहे हैं तो आप पैनासोनिक का स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं. हालही में कंपनी ने 20 नए एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी लॉन्च किये हैं जिनकी कीमत 19,990 रुपये से शुरू है. गूगल टीवी की इस नई रेंज में आपको 32 इंच से लेकर 75 इंच तक के मॉडल्स मिलेंगे. पैनासोनिक MX850 मॉडल आपको 55 इंच और 65 इंच, MX750 मॉडल आपको 55 इंच और 43 इंच, MX800 मॉडल आपको 55 इंच और 65 इंच, MX710 मॉडल 65 इंच, 55 इंच और 43 इंच, MX740 मॉडल आप लोगों को 75 इंच 55 इंच और 43 इंच, MS680 मॉडल 32 इंच और 43 इंच मिलेंगे.

MX700 मॉडल 55 इंच और 43 इंच, MS550 मॉडल 32 इंच और 43 इंच तो वहीं MS670 मॉडल को 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज में खरीदा जा सकता है. कंपनी का कहना है कि ये लेटेस्ट मॉडल्स यूजर्स के व्यूइंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए तैयार किए गए हैं जो बढ़िया साउंड और डिस्प्ले के साथ कई शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स ऑफर करेंगे.

WhatsApp Group Join Now

Panasonic Smart TV की क्या है कीमत

32 इंच वाले शुरुआती मॉडल की कीमत 19,990 रुपये से शुरू होती है, ये दाम MS550 वेरिएंट का है. वहीं, टॉप वेरिएंट की कीमत 3 लाख 19 हजार 990 रुपये तक जाती है. कंपनी ने अपनी इस लेटेस्ट सीरीज में 20 नए मॉडल्स को उतारा है. सभी टीवी मॉडल्स को डॉल्बी ऑडियो टेक्नोलॉजी ऑडियो बूस्टर प्लस के साथ 20 वॉट स्पीकर्स दिए गए हैं. ये लेटेस्ट टीवी मॉडल्स 2 जीबी तक रैम, एंड्रॉयड टीवी ओएस और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज से पैक्ड हैं.

गूगल टीवी के साथ आने वाले इन मॉडल्स में आपको गूगल वॉइस असिस्टेंस, इन बिल्ट क्रोमकास्ट और फास्ट कास्ट जैसे फीचर्स का मजा मिलेगा. MX700 और MX710 वेरिएंट्स 4K एचडीआर स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ उतारे गए हैं जो 4K कलर इंजन, माइक्रो डिमिंग और HDR10+ जैसे कई डिस्प्ले फीचर्स के साथ आता है. MS670, MS680 और MS550 वेरिएंट विविड डिजिटल प्रोसेसर और 2K एचडीआर सपोर्ट के साथ HD और FHD रिजॉल्यूशन के साथ उतारे गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Lava Agni 2 5G: लॉन्च से पहले इस धांसू फोन की कीमत हुई लीक, Oneplus Nord जैसा दिया है लुक! जानिए फीचर्स

Tags

Share this story