Panasonic Smart TV: थिएटर जैसे साउंड और 4के पिक्चर क्वालिटी के साथ आया नया स्मार्ट टीवी, जानें कीमत

 
Panasonic Smart TV: थिएटर जैसे साउंड और 4के पिक्चर क्वालिटी के साथ आया नया स्मार्ट टीवी, जानें कीमत

Panasonic Smart TV: भारतीय मार्केट में कई शानदार स्मार्ट टीवी उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी स्मार्ट टीवी के बारे में जिसे हालही में लॉन्च किया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Panasonic ने हालही में अपनी एक शानदार Smart TV OLED को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस टीवी में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही बेहतरीन सॉउंड क्वालिटी भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही कंपनी ने अपनी इस टीवी की कीमत भी काफी कम रखी है.

Panasonic Smart TV

आपको बता दें कि Panasonic OLED LZ950 को दो साइज 55 इंच और 65 इंच में पेश किया गया है. Panasonic OLED LZ950 के साथ थिएटर जैसे साउंड और पिक्चर क्वालिटी का दावा किया गया है. Panasonic OLED LZ950 के साथ 4K स्टूडियो कलर और 4K अप इंवर्टर का सपोर्ट है जिसे लेकर खराब 4K वीडियो को भी बेहतर तरीके से दिखाने का दावा है. 

WhatsApp Group Join Now
Panasonic Smart TV: थिएटर जैसे साउंड और 4के पिक्चर क्वालिटी के साथ आया नया स्मार्ट टीवी, जानें कीमत
Image Credit- Panasonic

Panasonic Smart TV Features

अब आपको बता दें कि Panasonic OLED LZ950 में एंड्रॉयड ओएस दिया गया है. इसके अलावा इसमें Hexa क्रोम ड्राइव के अलावा डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस भी है. इसमें MirAIe के अलावा गूगल असिस्टेंट और Alexa स्मार्ट स्पीकर का भी सपोर्ट है. टीवी के साथ 20 वॉट का स्पीकर भी है. टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है.

Panasonic Smart TV Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस शानदार स्मार्ट टीवी की कीमत करीब 1.99 लाख रुपए रखी है. वहीं इस टीवी को आप कई सारे ई-कॉमर्स साइट्स से खरीद सकते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो पैनासॉनिक का ये स्मार्ट टीवी आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Amazon Festival Sale धमाकेदार ऑफर में पाइये सस्ती वाशिंग मशीन, जानें कितनी मिलेगी छूट

Tags

Share this story