Parent Control in Phone: बच्चों में ऐसे लक्षण दिखते ही स्मार्टफोन में ऑन करें ये सेटिंग
Parent Control in Phone: आज के समय में स्मार्टफोन लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है. ऑफिस का काम, पढ़ाई, एंटरटेनमेंट सब कुछ एक स्मार्टफोन में सिमट कर रह गया है. स्मार्टफोन रोजमर्रा की लाइफस्टाइल का हिस्सा है और अब इससे बैंकिंग भी संभव हो चुकी है. लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बना चुका स्मार्टफोन अब खुद से दूर करना लोगों के लिए मुश्किल है. लेकिन अगर आपका बच्चा इसमें ज्यादा इन्वॉल्व है तो उसमें कुछ लक्षण दिखेंगे. ये लक्षण दिखते ही आपको सख्त कदम उठाना है.
Parent Control in Phone की कैसे होगी सेटिंग
स्मार्टफोन में इंटरनेट की मदद से लोग तरह-तरह की चीजें देखते है. बड़ी संख्या में बच्चे भी इसे इस्तेमाल करते हैं. बच्चों के हाथ में इंटरनेट कनेक्टिविटी वाला फोन अगर चला जाता है तो ये बड़ा रिस्की बन जाता है. ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी है कि बच्चों को उस आदत से बाहर निकालें. जरूरत से ज्यादा मोबाइल चलाने वाले बच्चों में खतरनाक आदत लग सकती है और इसके नुकसान भी होते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, एक युवा एक दिन में औसतन 7 घंटे स्मार्टफोन चलाता है. वहीं 8 से 12 साल की उम्र वाले बच्चों के हाथ में 4 घंटे के आस-पास मोबाइल रहता है. कोरोना वायरस के दौरान बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन होती थी लेकिन ये बड़ा महंगा पड़ गया क्योंकि बच्चों को इसकी लत लग गई. ऐसे में एक सेटिंग करके स्मार्टफोन का कंट्रोल ले लेना चाहिए.
- सबसे पहले गूगल प्ले पर जाएं और आपके प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
- इसके बाद दाईं ओर टॉप कॉर्नर पर जाकर Family पर क्लिक करना होगा. जिसके बाद आपको पेरेंट्स कंट्रोल का विकल्प मिलेगा.
- यहां क्लिक करके आप फोन में पेरेंटल कंट्रोल को एक्टिव कर सकते हैं.
- इसके बाद एक पिन एंटर करना होगा. अब आप चुन सकते हैं कि बच्चे किस तरह का कंटेंट देखना पसंद करते हैं.
मोबाइल की लत लगने पर बच्चों में दिखने वाले लक्षण
- बच्चों में मोबाइल को चलाने का पागलपन देखने को मिलने लगे. अगर आप मोबाइल लें तो उसका गुस्सा 7वें आसमान पर चला जाता है.
- मोबाइल के आगे खाना-पीना या पढ़ना सब कुछ छोड़ देना. मोबाइल की दुनिया में सिमट कर रहना.
- खाना खाने पर ध्यान नहीं देना. किसी की बातों को ना सुनना और होमवर्क को भी इग्नोर करना.
इसे भी पढ़ें: Flipkart Best Sale में आईफोन समेत इन स्मार्टफोन पर मिल रहे हैं जबरदस्त ऑफर, देखें लिस्ट
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट