Party Speaker: अब नहीं खर्च करना पड़ेगा 50 हजार! बहुत सस्ते में मिल रहा पार्टी स्पीकर; जानें कीमत

 
Party Speaker: अब नहीं खर्च करना पड़ेगा 50 हजार! बहुत सस्ते में मिल रहा पार्टी स्पीकर; जानें कीमत

Party Speaker: घर की खुशियों में जश्न होना तो आम बात है लेकिन हर रोज पचास हजार खर्च करना आसान नहीं है. कोई भी पार्टी करने के लिए घर में एक बेहतरीन डीजे सेटअप या कोई ऐसा साउंड सिस्टम होना बेहद जरुरी है जिसकी आवाज़ से पार्टी का माहौल खुद बन जाए. आज हम आपके लिए जेब्रोनिक्स का बेहतरीन साउंड सिस्टम लेकर आए हैं. इसमें डीजे जैसी आवाज के साथ कराओके फीचर भी मिलता है. आप माइक कनेक्ट करके अपनी आवाज में गाना गा सकते हैं. कई लोगों को गाने और नाचने का दिल करता है. खुशियों और त्योहारों में अक्सर लोग बढ़िया साउंड की डिमांड करते हैं.

आजकल कोई भी पार्टी अगर आप बाहर करने जाएंगे तो आराम से आपकी जेब से 50 हजार से ज्यादा खर्च हो जाएंगे लेकिन अगर आप ये जेब्रोनिक्स का स्पीकर 5 हजार में खरीद लेंगे तो 45 हजार रूपए बच जाएंगे और ऐसी पार्टी आप हर दूसरे दिन कर सकते हैं. ये स्पीकर आरजीबी लाइट के साथ आ रहा है. इसमें आपको ट्रू वॉयरलेस फंक्शन मिलता है, जो जबरदस्त स्टीरियो साउंड क्वालिटी देता है.

WhatsApp Group Join Now

Party Speaker की क्या है कीमत

ऑनलाइन वेबसाइट अमेजॉन पर ये सस्ता और दमदार स्पीकर लिस्टेड है. इसका पूरा नाम Zebronics Zeb-Space Deck PRO 40W speekar है. इसकी असल कीमत 8,699 रूपए है लेकिन इसमें आपको 43% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. छूट के बाद इसकी कीमत 4,999 रूपए हो जाती है. ये एक ब्लूटूथ स्पीकर है जिसे आप अपने स्मार्टफोन से भी कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये ब्लूटूथ स्पीकर जबरदस्त बेस वाला है और डीजे जैसी आवाज देता है. ये टॉप ब्रांड वाले स्पीकर मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आ रहे हैं. इन्हें आप घर के अंदर और बाहर कहीं भी गाना बजाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इनकी डिजाइन ज्यादा शानदार और अट्रैक्टिव है. जेब्रोनिक्स का ये ये वायरलेस कनेक्टिविटी वाला ब्लूटूथ पावर पार्टी स्पीकर है. इसमें आपको माइक और FM कनेक्टिविटी भी मिलती है.

इसे भी पढ़ें: Vivo S17e: 80W फास्ट चार्जिंग के साथ जल्द मार्केट में दस्तक देगा वीवो का नया फोन, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story