Paytm Down: पूरे भारत में पेटीएम का एप और वेबसाइट पड़ी ठप्प, लोग नहीं कर पा रहे पेमेंट, देखें पूरी डिटेल

 
Paytm Down: पूरे भारत में पेटीएम का एप और वेबसाइट पड़ी ठप्प, लोग नहीं कर पा रहे पेमेंट, देखें पूरी डिटेल

Paytm Down: भारत की डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm के डाउन होने की खबरें सामने आ रही हैं. सूचना के अनुसार बड़ी संख्या में यूजर्स के अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो गया है और जिनका अभी तक लॉग इन है, वे अपना पेमेंट नहीं कर पा रहे है. इससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है और यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे हैऔर कह रहे हैं कि जिन्हें वो पेमेंट भेज रहे है, उनके पास पेमेंट जा भी नहीं रहा है. आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

आउटेज को कवर करने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने भी इस बात की पुष्टी की है कि डिजिटल पेमेंट प्लेफॉर्म पेटीएम डाउन चल रहा है और यूजर्स अपना पेमेंट नहीं कर पा रहे है. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, यह दिक्कत पूरे भारत में देखा जा रहा है. इससे बड़े शहरों में रहने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही है.

WhatsApp Group Join Now
Paytm Down: पूरे भारत में पेटीएम का एप और वेबसाइट पड़ी ठप्प, लोग नहीं कर पा रहे पेमेंट, देखें पूरी डिटेल
Image Credit- Hindustan times

इस असुविधा के बारे में जानकारी देने के लिए पेटीएम ने बाद में ट्वीट भी किया है.कंपनी ने ट्वीट में कहा है कि ऐप में नेटवर्क ऐरर के कारण कई लोग एप को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है. वहीं कई लोग एप से पैसे के लेनदेन भी नहीं कर पा रहे है. कंपनी ने कहा है कि उनके लोग इस पर काम कर रहे है और जैसे ही एप काम करने लगेगा, वे इसकी जानकारी साझा करेंगे. बता दें सबसे ज्यादा परेशानी उनको हो रही है जो केश बिल्कुल अपने पास नहीं रखते. जैसे ही नई अपडेट आएगी हम आपसे साझा करेंगे.

ये भी पढ़ें : सावधान : IRCTC ने यात्रियों को दी चेतावनी, रिफंड पाने के लिए कभी ना करें ये गलती,नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

Tags

Share this story