Pebble smartwatches: हेल्थ फ़ीचर्स के साथ Apple watch स्टाइल में आ गई पेबल स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Pebble smartwatches: कंपनी ने Pebble Crest और Pebble Frost Pro भारत में लॉन्च किया है। ये दोनों वॉच बिल्कुल apple watch की तरह दिखती हैं। Apple Watch Ultra और Apple Watch 8 काफी पॉपुलर हैं। ये न सिर्फ दिखने में स्टाइलिश है साथ ही फीचर्स की भी भरमार है। लेकिन महंगी होने के कारण सभी ग्राहक अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। लेकिन Pebble ने भारत में दो वॉच लॉन्च की हैं, जो बिल्कुल ऐप्पल वॉच की तरह दिखती हैं। दोनों स्मार्ट वॉचेज लॉन्च होते ही काफी पॉपुलर हो गई हैं। आइए जानकारी करते हैं Pebble watches की कीमत और specs के बारे में..
Pebble smartwatches की स्पेसिफिकेशंस
Crest और Pebble Frost Pro ऐप्पल वॉच सीरीज की तरह दिखती है। Left की तरफ एक घूमता हुआ क्राउन और एक सेकेंडरी बटन भी दिया गया है। पेबल क्रेस्ट पूरी तरह से मेटल shock proof केसिंग के साथ एक मजबूत स्मार्ट वॉच है। यह IP67 सर्टिफाइड वाटर रेसिस्टेंट भी है।
इसमें 2.2-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 600 NITS पीक ब्राइटनेस मिलती है। वहीं Pebble Frost Pro में 1.96-इंच का डिस्प्ले मिलता है। दोनों वॉचेज में हार्ट-रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकर और एक पेडोमीटर मिलता है। इसमें बहुत से स्पोर्ट्स मोड भी दिए गए हैं।
Pebble Crest और Frost Pro Price की कीमत
पेबल क्रेस्ट की कीमत ₹2,499 है जबकि फ्रॉस्ट प्रो की कीमत ₹1,999 है। दोनों को जेट ब्लैक, मिडनाइट ब्लू, सैलामैंडर ऑरेंज, सनराइज येलो और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
Pebble Crest और Pebble Frost Pro कीपैड और हालिया लॉग के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी देते हैं। स्मार्टवॉच में नोटिफिकेशन डिस्प्ले, weather अलर्ट, अलार्म और बहुत कुछ सुविधाजनक फीचर हैं। दोनों स्मार्ट वाचेस में 250mAh की बेहतरीन बैटरी दी गई है जो एक बार चार्ज करने पर 5 दिनों तक का बैकअप देती है।
इसे भी पढ़ें: OPPO Reno 8T: 108MP कैमरे क्वालिटी वाले स्मार्टफोन पर 27,750 रुपए का भारी डिस्काउंट, जानें ऑफर